Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़विकासनगरInspection of Chakrata Police Station Emphasis on Law Enforcement and Drug Control

सीओ ने दिए नशा तस्करों पर शिकंजा कसने के निर्देश

चकराता के क्षेत्राधिकारी भास्कर लाल शाह ने थाने का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने रजिस्टरों की सही स्थिति पर प्रसन्नता जताई और नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। चकराता में कम...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरWed, 9 Oct 2024 07:19 PM
share Share

चकराता, संवाददाता। क्षेत्राधिकारी विकासनगर भास्कर लाल शाह ने चकराता थाने का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने के रजिस्टरों और अभिलेखों के सही पाए जाने पर प्रसन्नता जताई। उन्होंने क्षेत्र में कानून व्यवस्था सदृढ़ बनाए रखने और नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। बुधवार को सीओ विकासनगर चकराता थाने में पहुंचे। यहां पुलिसकर्मियों ने उन्हें सलामी दी। इसके बाद उन्होंने थाने के असलहे, माल खाने और दस्तावेजों का निरीक्षण किया। सीओ ने कहा कि चकराता में क्राइम रेट बहुत कम है। यह एक अच्छी बात है। उन्होंने थानाध्यक्ष को क्षेत्र में नशे का सेवन कर रहे लोगों को चिन्हित करने और नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कहा कि चकराता एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो रहा है। यहां बाहर से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जाए। इस मौके पर थानाध्यक्ष चकराता चंद्रशेखर नौटियाल, सुधीर कुमार, सन्नी चंद, हेड कांस्टेबल संजीव कुमार, सुनील आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें