Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़विकासनगरCyclothon Event Promotes Cleanliness and Environment Awareness in Chakrata

बच्चों ने साइक्लोथॉन से दिया स्वच्छता का संदेश

छावनी परिषद चकराता द्वारा आयोजित स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत साइक्लोथॉन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चों और कर्मचारियों ने साइकिल चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ आरएन मंडल...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरSun, 22 Sep 2024 06:47 PM
share Share

छावनी परिषद चकराता की ओर से चलाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत रविवार को साइक्लोथॉन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके तहत नन्हे बच्चों और छावनी कर्मचारियों ने साइकिलिंग कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। छावनी परिषद की ओर से चलाये जा रहे पन्द्रह दिवसीय स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को आयोजित साइक्लोथॉन कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अधिशासी अधिकारी आरएन मंडल ने कैलाना डाकघर से हरी झंडी दिखाकर किया। जिसके बाद बच्चे और अन्य प्रतिभागियों ने साइकिल चलाते हुए लोगों को साफ-सफाई और पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया। सीईओ ने कहा कि अपने क्षेत्र को साफ रखना हर किसी का दायित्व है। किसी भी जागरूकता अभियान को अगर नन्हे बच्चे चलाते हैं तो समाज पर उसका बहुत प्रभाव पड़ता है। साइक्लोथॉन में तनिष अरोड़ा प्रथम, जसकीरत सिंह द्वितीय, जसजोत सिंह तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम के दौरान कार्यालय अधीक्षक संदीप जोशी, लेखाकार कुलदीप तोमर, व्यापार मंडल के निवर्तमान सचिव अमित अरोड़ा, हरचरण सिंह, तरुण कुकरेजा, रवीश अरोड़ा, ऋषभ चौहान, अरविंद तोमर, बबलू आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें