बच्चों ने साइक्लोथॉन से दिया स्वच्छता का संदेश
छावनी परिषद चकराता द्वारा आयोजित स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत साइक्लोथॉन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चों और कर्मचारियों ने साइकिल चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ आरएन मंडल...
छावनी परिषद चकराता की ओर से चलाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत रविवार को साइक्लोथॉन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके तहत नन्हे बच्चों और छावनी कर्मचारियों ने साइकिलिंग कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। छावनी परिषद की ओर से चलाये जा रहे पन्द्रह दिवसीय स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को आयोजित साइक्लोथॉन कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अधिशासी अधिकारी आरएन मंडल ने कैलाना डाकघर से हरी झंडी दिखाकर किया। जिसके बाद बच्चे और अन्य प्रतिभागियों ने साइकिल चलाते हुए लोगों को साफ-सफाई और पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया। सीईओ ने कहा कि अपने क्षेत्र को साफ रखना हर किसी का दायित्व है। किसी भी जागरूकता अभियान को अगर नन्हे बच्चे चलाते हैं तो समाज पर उसका बहुत प्रभाव पड़ता है। साइक्लोथॉन में तनिष अरोड़ा प्रथम, जसकीरत सिंह द्वितीय, जसजोत सिंह तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम के दौरान कार्यालय अधीक्षक संदीप जोशी, लेखाकार कुलदीप तोमर, व्यापार मंडल के निवर्तमान सचिव अमित अरोड़ा, हरचरण सिंह, तरुण कुकरेजा, रवीश अरोड़ा, ऋषभ चौहान, अरविंद तोमर, बबलू आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।