Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़विकासनगरCyber Fraud Woman Teacher Loses Over 3 Lakh After Calling Toll-Free Number for Dental Consultation

दंत चिकित्सक से परामर्श लेने के नाम पर महिला शिक्षक से तीन लाख ठगे

दंत चिकित्सक से परामर्श लेने के लिए टोल फ्री नंबर पर फोन करना एक महिला टीचर को भारी पड़ गया। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के नाम पर साइबर ठगों ने महिला टीचर के

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरTue, 3 Sep 2024 06:21 PM
share Share

शिकायत के बाद पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। दंत चिकित्सक से परामर्श लेने के लिए टोल फ्री नंबर पर फोन करना एक महिला शिक्षक को भारी पड़ गया। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के नाम पर साइबर ठगों ने महिला टीचर के खाते से तीन लाख रुपये से अधिक की रकम उड़ा ली। शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

मधुवाला पत्नी प्रताप सिंह पंवार राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय समाल्टा में सहायक अध्यापक के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने कोतवाली विकासनगर में तहरीर देकर बताया कि 26 अगस्त को उन्होंने एक निजी अस्पताल में दंत चिकित्सक से परामर्श लेने के लिए टोल फ्री नंबर 180041202946 पर फोन लगाया। फोन उठाने वाले ने कहा कि ओपीडी खुली है, लेकिन इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए दस रुपये की ऑनलाइन रसीद कटेगी। इसके बाद उसने उन्हें एक लिंक भेजा और लिंक पर दस रुपये का भुगतान करने के लिए पिन डालने को कहा। पिन डालने के बाद फोन करने वाले ने कहा कि अभी तक भुगतान नहीं हुआ है। आरोपी ने उसे दूसरा नंबर दिया। इस पर भी दस रुपये के भुगतान की कोशिश की। लेकिन भुगतान नहीं हो पाया। बताया कि उसी दिन उनके खाते में एक रुपया यूपीआई के माध्मय से जमा हुआ है। बाद में उन्होंने बैंक खाते का स्टेटमेंट देखा तो 28 अगस्त से 31 अगस्त तक उनके खाते से 11 ट्रांजेक्शन के माध्यम से 3 लाख 13 हजार 495 रुपये की रकम निकाली गई दिखाई। यह सभी ट्रांजेक्शन यूपीआई के माध्यम से हुए हैं। कोतवाल राजेश साह ने बताया कि तहरीर के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें