बाल आयोग की टीम ने चकराता के प्रतिष्ठानों में की छापेमारी
श्रम प्रवर्तन अधिकारी अमित थपलियाल के नेतृत्व में टीम ने छावनी बाजार में छापेमारी की। चकराता क्षेत्र में छोटे बच्चों से काम कराने की शिकायतें मिल रही थीं। टीम ने होटल, रेस्टोरेंट और अन्य स्थानों का...
श्रम प्रवर्तन अधिकारी अमित थपलियाल के नेतृत्व में पहुंची टीम ने छावनी बाजार में छापेमारी की। उन्होंने बताया कि चकराता क्षेत्र में कई जगह छोटे बच्चों से काम कराने की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। बालश्रम कराना एक अपराध है। टीम के चकराता पहुंचने पर हड़कंप मचा रहा। टीम ने चकराता बाजार, बस स्टैंड पुरोड़ी, लागापोखरी, ग्वासा पुल आदि स्थानों पर पहुंच होटल, रेस्टोरेंट और अन्य जगहों का निरीक्षण किया। बाल श्रम अधिनियम से सम्बंधित जागरूकता पोस्टर और सूचनाएं भी चस्पा की गईं। कैंट इंटर कॉलेज में छात्र छात्राओं को बाल अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।