Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़विकासनगरCourt Orders Case Against Five for Assault and Indecent Behavior in Sahaspur

कोर्ट के आदेश पर पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज

विकासनगर में एक युवती ने कोर्ट में शिकायत दर्ज की थी, जिसके बाद थाना सहसपुर में पांच लोगों के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौच और अश्लील हरकत करने का मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोपी ने शिकायतकर्ता के परिवार के साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरMon, 21 Oct 2024 06:06 PM
share Share

विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। कोर्ट के आदेश पर थाना सहसपुर में पांच लोगों के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौच और अश्लील हरकत करने का मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। थाना सहसपुर में दर्ज शिकायत में पीड़ित युवती ने बताया कि एक सितंबर को सुबह आठ बजे भावना पत्नी प्रदीप कुमार निवासी जस्सोवाला ने उनकी माता को गंदी गालियां देनी शुरू की। कुछ समय बाद उसका पति कुलदीप उर्फ टोनी भी जबरन उनके घर में घुस गया और उनके पिता के साथ गाली-गलौच करने लगा। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो कुलदीप ने उनके साथ अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दी। पीड़िता का आरोप है कि इस दौरान आरोपी ने उसके कपड़े फाड़ दिया और मारपीट की। इसके बाद आरोपी के अन्य परिजनों श्यामो देवी, ज्योत्सना उर्फ रेनू पत्नी कुलदीप कुमार, प्रदीप कुमार पुत्र करम चन्द, ईशिका पुत्री प्रदीप कुमार, युवराज पुत्र प्रदीप कुमार ने उनके परिवार वालों के साथ मारपीट की। बताया कि उसने परिजनों का मेडिकल करवाकर शिकायत सहसपुर पुलिस को दी, लेकिन आरोपियों की राजनैतिक पहुंच के कारण पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद एसएसपी, डीआईजी, महिला आयोग और डीजीपी को भी इसकी शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद पीड़िता ने कोर्ट में शिकायत की। कोर्ट के आदेश पर थाना सहसपुर पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसओ मुकेश त्यागी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें