Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़विकासनगरCooperative Bank Recruitment Irregularities Call for Investigation Report Release

को-ऑपरेटिव बैंक भर्ती घोटाले की जांच रिपोर्ट सदन में रखी जाए

विकासनगर में जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने सहकारी बैंक चतुर्थ श्रेणी भर्ती में अनियमितताओं की जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग की। उन्होंने कहा कि दो वर्षों में रिपोर्ट सदन में...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरThu, 7 Nov 2024 07:50 PM
share Share

विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि सहकारी बैंक चतुर्थ श्रेणी भर्ती में अनियमितता की जांच रिपोर्ट आज तक सार्वजनिक नहीं हो पाई है। जबकि जनपद देहरादून, ऊधमसिंह नगर और पिथौरागढ़ की रिपोर्ट लगभग दो वर्ष पूर्व जांच कमेटी ने सरकार को सौंप दी थी। उन्होंने राज्यपाल से मांग की है कि भर्ती घोटाले की जांच रिपोर्ट सदन में रखने का सरकार को आदेश दिया जाए। विकासनगर में पत्रकारों से बातचीत में रघुनाथ नेगी ने कहा कि सहकारिता विभाग की ओर से प्रदेश के सहकारी बैंकों में 423 चतुर्थ श्रेणी (सहयोगी, गार्ड) कर्मचारियों की भर्ती कराई गई थी। इसमें देहरादून, अल्मोड़ा, नैनीताल, पिथौरागढ़ और यूएस नगर जनपद में बड़े पैमाने पर जालसाजों ने भर्ती घोटाले को अंजाम दिया था। इसको लेकर सरकार ने एक अप्रैल 2022 और चार अप्रैल 2022 को जांच कमेटी गठित की थी। सहकारिता सचिव ने भी भर्ती में अनियमितता पाए जाने पर पूरी भर्ती प्रक्रिया को निरस्त करने के निर्देश निबंधक को दिए थे। लेकिन जांच कमेटी की रिपोर्ट दो साल बाद भी सदन में नहीं रखी गई और न ही कोई कार्रवाई हुई। उन्होंने कहा कि जल्द इस जांच रिपोर्ट को सदन में रखा जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें