मांगों पर कार्रवाई नहीं होने से विद्युत संविदा कर्मी नाराज
विद्युत संविदा एकता मंच की बैठक डाकपत्थर में हुई, जहाँ संविदा कर्मियों ने अपने मुद्दों पर चर्चा की। अध्यक्ष विकास पुंडीर ने कहा कि संविदा कर्मियों को समान कार्य के लिए समान वेतन नहीं दिया जा रहा है।...
विद्युत संविदा एकता मंच की बैठक रविवार को डाकपत्थर में संपन्न हुई। बैठक में यूपीसीएल और यूजेवीएनएल में कार्यरत संविदा कर्मियों ने समस्याओं पर चर्चा कर आंदोलन की रणनीति पर मंथन किया। मंच के अध्यक्ष विकास पुंडीर ने कहा कि ऊर्जा के निगमों में संविदा कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। समान कार्य समान वेतन के कोर्ट के आदेश के बावजूद निगम प्रबंधन इस नियम को लागू नहीं कर रहा है। कई संविदा कर्मियों को श्रम कानून के मानकों से बेहद कम मानदेय दिया जा रहा है। कहा कि राष्ट्रीय महत्व की परियोजनाओं में काम करने के बावजूद उनके साथ दोयम दर्जे का व्यवहार किया जा रहा है। प्रबंधन उनकी समस्याओं को सुनने के लिए तैयार नहीं है। अधिकांश संविदा कर्मी किराए के आवास पर रह रहे हैं, जबकि डाकपत्थर की आवासीय कालोनियों पर अवैध कब्जे हो रखे हैं। उन्होंने कहा कि संविदा कर्मियों को मेडिकल सुविधा से भी वंचित रखा जा रहा है। जबकि विद्युत गृहों में काम करने वाले कर्मचारियों के साथ हर समय दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। कहा कि सभी संविदा कर्मियों को नियमित कर्मचारियों के समान सुविधाएं मिलनी चाहिए। उन्होंने बताया कि सभी मांगों को लेकर विद्युत संविदा कर्मी 30 सितंबर को यूजेवीएनएल मुख्यालय और एक अक्टूबर को यूपीसीएल मुख्यालय का घेराव करेंगे। इस दौरान उपाध्यक्ष रवि कुमार, गेंदा राम, सचिव नरेंद्र सिंह राणा, धर्म सिंह, सुल्तान सिंह तोमर, महामंत्री नितिन नेगी, शांति राम, कोषाध्यक्ष अब्दुल सत्तार, पूर्ण सिंह रावत, प्रचार मंत्री नितिन धीमान, विक्रम तोमर, सुरेंद्र तोमर, राहुल, हैरी, विवेक शर्मा, राजेंद्र बिष्ट, विनोद कवि, नागेंद्र मेंदोला, मंजू तिवारी, सुनील चौहान आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।