चकराता के 24 शिक्षकों को एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा
राजकीय प्राथमिक विद्यालय डाकपत्थर विकासनगर में चकराता ब्लाक के शिक्षकों को उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया।
चकराता, संवाददाता। राजकीय प्राथमिक विद्यालय डाकपत्थर विकासनगर में चकराता ब्लॉक के शिक्षकों को उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अपने विद्यालयों में अच्छा शिक्षण कार्य करने वाले 24 शिक्षकों को एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया।
सम्मानित होने वाले शिक्षकों में प्रावि त्यूणी प्रथम के पंकज मलिक, प्रावि छुल्टाड के कपिल देव शर्मा, प्रावि क्वासी की पूनम, राइंका त्यूणी के लविश गुप्ता, राइंका ग्वासापुल के सुभाष चौधरी, राइंका त्यूणी के अशोक चौहान, राइंका क्वानु के ओम प्रकाश लखेड़ा, राउमावि मेंद्रथ के राजेश पंवार, राउमावि गोरछा के रघुवीर सिंह तोमर, राइंका चिल्हाड की स्वाति जैन, प्रावि पाटी के रघुवीर दास, प्रावि महरावना के चमन दास, प्रावि धारकोट के धर्म सिंह राणा, प्रावि सेंतोली के गजे सिंह नौटियाल, प्रावि पुनहा पोखरी के दीवान सिंह चौहान, प्रावि मंगटाड़ के मंगल सिंह, प्रावि चंजोई के जयपाल सिंह रावत, प्रावि खेड़ा बुल्हाड की विनीता रावत, प्रावि छजाड की संगीता चौहान, उप्रावि विद्यालय हाजा के महेंद्र सिंह चौहान, प्रावि विद्यालय मेंद्रथ के तुलाराम जोशी, उप्रावि डांगुठा के सैन सिंह, उप्रावि मुन्ना लाल शामिल रहे। इस दौरान खंड शिक्षाधिकारी बुशरा, बीआरसी मोहन लाल शर्मा, सीआरसी योगेश कुमार, संजय कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।