स्वच्छता एक जन अभियान, सबकी भागीदारी जरूरी : चौहान
चकराता में छावनी परिषद द्वारा आयोजित पंद्रह दिवसीय स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का समापन हुआ। विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि यह एक जनअभियान है। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर स्वच्छता का...
चकराता संवाददाता। छावनी परिषद चकराता की ओर से चलाए जा रहे पंद्रह दिवसीय स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का मंगलवार को समापन हुआ। समापन कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम कोई सरकारी कार्यक्रम नहीं है। यह एक जनअभियान है, इसमें सबकी भागीदारी होनी चाहिए। इस दौरान विद्यालय के नन्हें बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर स्वच्छता का संदेश दिया। विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि बच्चे कल के नायक हैं। समाज में एक बदलाव का संकेत भी यह नन्हे बच्चे हैं। कार्यक्रम में स्वच्छता साथी मोहित को सर्वश्रेष्ठ सफाई कर्मी से नवाजा गया। स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने पर चकराता बाजार निवासी मोनित दुसेजा को जागरूक नागरिक का वार्षिक पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिया गया। पखवाड़े के दौरान आयोजित साइक्लोथॉन के विजेताओं और पखवाड़े में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से राजस्व अधीक्षक शेखर धीमान और शिक्षक शूरवीर सिंह ने किया। इस मौके पर सीईओ आरएन मंडल, मनोनीत सदस्य अनिल चांदना, भाजपा जनजाति मोर्चा के प्रदेश सचिव राजवीर राठौड़, मंडल प्रबंधक केनरा बैंक देहरादून नवीन चन्द्र, प्रधानाचार्य कैंट इंटर कॉलेज वेद प्रकाश, पूर्व उपाध्यक्ष पंकज जैन, यंग माउंटेन क्लब के अध्यक्ष अमित जोशी, पूर्व सदस्य कैंट आनंद राणा, अमित अरोड़ा, कार्यालय अधीक्षक संदीप जोशी, पप्पू राणा आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।