शौर्य दिवस पर विकासनगर से हरबर्टपुर तक निकाली शौर्य रैली
विकासनगर में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने रविवार को शौर्य रैली का आयोजन किया। रैली में लोग भगवा ध्वज लेकर सवार थे और जय श्रीराम का उद्घोष कर रहे थे। आयोजकों ने सनातन संस्कृति के प्रति हो रहे हमलों...
विकासनगर, संवाददाता। बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद समेत अन्य कई संगठनों ने मिलकर रविवार को शौर्य रैली निकाली। नगर पालिका टाउन हॉल से शुरू हुई रैली राजकीय इंटर कॉलेज हरबर्टपुर तक गई। दुपहिया वाहनों पर सवार हाथों में भगवा ध्वज लिए हुए रैली में चल रहे लोग जय श्रीराम का उद्घोष कर रहे थे।
शौर्य दिवस पर रैली से पूर्व नगर पालिका टाउन हॉल में सभी संगठनों से जुड़े लोग एकत्रित हुए। विहिप के प्रांत संगठन मंत्री अजय ने कहा कि सनातन पर इन दिनों प्रहार करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन इतिहास गवाह रहा है कि जब-जब सनातन संस्कृति पर प्रहार करने की कोशिश की तब-तब सनातन और अधिक शक्तिशाली बनकर उभरा है। उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति और हिंदू धर्म विश्व में शांति का संदेश देता है। हिंदू धर्म की इसी शांतिप्रियता को कुछ लोग उसकी कमजोरी समझने लग गए थे। ऐसे लोगों को यह नहीं भूलना चाहिए कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने कई ताकतों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था। कहा कि प्रभु श्रीराम के भक्त शांति का संदेश भी देते हैं, लेकिन जब कोई आक्रांता हमारे दामन पर हाथ डालता है तो हम उसी की जमीन में जाकर उसे नष्ट कर देते हैं।
विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहा अत्याचार पूरे विश्व को शर्मशार करने वाला है। उन्होंने कहा कि सनातन और हिंदू संस्कृति विश्व की प्राचीन संस्कृति है। इसका प्रभाव आज भी पूरे विश्व में है। बीते दस साल में हिंदू संस्कृति का प्रचार-प्रसार बढ़ा है। रैली में विहिप के विभाग संगठन मंत्री आलोक, जिला मंत्री विनोद रावत, हरीश हैरी, कुलदीप सैनी, प्रेम चौधरी, रोहित साहू, रविंद्र पाल, दीपक, प्रदीप, विशाल साहू, धीरेंद्र पटवाल, दीपक आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।