हस्तकला प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने दिखाया हुनर
विकासनगर के समरफील्ड रेजिडेंशियल एंड डे स्कूल में कला एवं हस्तकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विद्यालय के निदेशक ले. कर्नल वीके दुग्गल और मीर दुग्गल ने प्रदर्शनी का शुभारंभ किया, जिसमें प्राइमरी से...
विकासनगर, संवाददाता। हरबर्टपुर स्थित समरफील्ड रेजिडेंशियल एंड डे स्कूल में गुरुवार को कला एवं हस्तकला प्रदर्शनी आयोजित की गई। प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने हुनर का प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनी का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक ले. कर्नल वीके दुग्गल और मीर दुग्गल ने किया। उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन के इस युग में भी छात्रों में कला, शिल्प और हस्तकला के प्रति रुचि है। प्रदर्शनी में प्राइमरी से सीनियर सेकेंडरी तक के छात्र-छात्राओं द्वारा बनाई गई हस्तकला की विभिन्न कृतियों का प्रदर्शन किया गया। इनमें पेपर मैशे, टाई एंड डाई, ग्लास पेंटिंग, कढ़ाई, बुनाई, सिलाई के साथ विभिन्न प्रकार की पेंटिंग्स की भी प्रदर्शनी लगाई गई। इस दौरान प्रबंधक डॉ. अजय वर्मा, प्रधानाचार्य सोनाली वर्मा, शैलेश श्रीवास्तव, सत्येंद्र रावत आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।