Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़विकासनगरAnnual Kheda Puja Celebrated at Khedapati Maharaj Temple in Chakrata

खेड़ापति महाराज के जयकारों से गूंजा चकराता का छावनी बाजार

चकराता में खेड़ापति महाराज मंदिर में वार्षिक खेड़ा पूजन का आयोजन किया गया। इस दौरान शांति यज्ञ और शोभा यात्रा का आयोजन भी किया गया। श्रद्धालुओं ने पूजा में भाग लिया और मंदिर परिसर में भंडारे का आनंद...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरTue, 10 Sep 2024 06:32 PM
share Share

चकराता, संवाददाता। छावनी बाजार के स्वयंभू चिंताहरण महादेव मंदिर परिसर स्थित खेड़ापति महाराज (नगर देवता) मंदिर में मंगलवार को वार्षिक खेड़ा पूजन किया गया। खेड़ापति महाराज की ढोल, बाजों और घोष के साथ नगर परिक्रमा कराई गई। इसके बाद मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन भी किया गया। पूजन में छावनी वासियों और ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

मंगलवार को छावनी बाजार स्थित स्वयभू चिंताहरण महादेव मंदिर परिसर में स्थित खेडापति महाराज मंदिर में सुबह शहर की सुख समृद्धि की कामना के लिए शांति यज्ञ का आयोजन किया गया। उज्जैन से आए स्वामी त्रिवेणी गिरी महाराज, मंदिर के सिद्धेश्वर गिरी महाराज, पंडित राम पाठक ने विधि विधान से मंत्रोच्चरण के बीच सुबह खेड़ापति महाराज को स्नान के बाद नए वस्त्र धारण कराए। पूजन के बाद मंदिर में विश्व शांति यज्ञ का आयोजन कर सर्व समाज की सुख-समृद्धि की कामना की गई।

यज्ञ पूजन के बाद मंदिर परिसर से ढोल और बैंड-बाजों के साथ खेड़ापति महाराज की शोभा यात्रा आरंभ हुई। यात्रा में शामिल श्रद्धालु हाथों में धर्मध्वजा लिए खेड़ा महाराज के स्वरूप को अपने सिर पर उठाकर चल रहे थे। शोभायात्रा शहीद चौक, वीर केसरी मार्केट, सदर बाजार, चौक बाजार, तहसील मार्ग से होते हुए मंदिर परिसर में पहुंच कर सपन्न हुई। शोभा यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले क्षेत्र के सभी मंदिरों में पूजन किया गया। शोभा यात्रा में राजेश्वर वर्मा, अनूप चौरसिया, सन्नी आनंद, मनीष कुकरेजा, चंदन रावत, पूरण चौहान, अनिरुद्ध माहेश्वरी, शशांक जैन, अनिल चांदना, कमल रावत, दिनेश चांदना, तीर्थ कुकरेजा, अशोक चौरसिया, राजू जयसवाल, विकास अग्रवाल, निकित जैन, प्रदीप जोशी, जिशांत, शशांक जैन, श्याम वोरा, अनिल, नीलम वर्मा, संगीता जैन, ममता चांदना, पवन आनंद समेत सैकड़ों श्रद्धालु शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें