किसानों को दी नई तकनीकी की जानकारी
सेलाकुई, संवाददाता। कृषि विभाग सहसपुर की ओर से हरिपुर खेड़ा मंदिर में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कृषि विभान केंद्र ढकर
कृषि विभाग सहसपुर की ओर से शनिवार को हरिपुर खेड़ा मंदिर में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कृषि विभाग केंद्र ढकरानी के वरिष्ठ वैज्ञानिकों ने उपस्थित कृषकों को रवि और खरीफ फसलों से संबंधित कीट, रोगों की जानकारी एवं तकनीक की जानकारी दी गई। सहायक कृषि अधिकारी न्याय पंचायत झाझरा धीरज सिंह रावत ने बताया कि इस दौरान विभाग के माध्यम से संचालित योजनाओं की जानकारी एवं सुविधाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी कृषकों को दी गई। विकासखंड प्रभारी दिनेश चौहान ने किसान सम्मान निधि में आ रही समस्याओं की जानकारी, पात्र किसानों को आवेदन पत्र वितरण एवं केवाईसी के बारे में बताया। कार्यक्रम में पूर्व प्रधान भगत सिंह राठौड़, पूर्व प्रधान विजयपाल सिंह बर्तवाल, ईसम पाल, विजेंद्र बर्तवाल, राकेश कुडीयाल आदि किसान मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।