Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsSevere Rainfall Devastates Crops in Purola and Mori Blocks

मोरी और पुरोला में बारिश से फसलों को भारी नुकसान

पुरोला/मोरी। पुरोला और मोरी विकासखंड में बुधवार रात हुई भारी बारिश के कारण फसलों को व्यापक नुकसान पहुंचा है। इससे पहले बारिश से सेब, नाशपाती और टमाटर

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीThu, 26 Sep 2024 03:33 PM
share Share
Follow Us on

पुरोला और मोरी विकासखंड में बुधवार रात हुई भारी बारिश के कारण फसलों को व्यापक नुकसान पहुंचा है। इससे पहले बारिश से सेब, नाशपाती और टमाटर आदि नकदी फसलों को नुकसान पहुंचने पर कास्तकार आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे हैं। पुरोला में भारी बारिश के कारण पहले सेब, नाशपाती, पुलम, आड़ू, टमाटर आदि फसलों को नुकसान हुआ। अब किसानों की धान, मंडुवा, चौलाई, मक्का, राजमा आदि की फसलें बर्बाद हो गई हैं। पुरोला के करड़ा, खलाड़ी, नेत्री, चन्देली, शिकारू, नौरी, पुजेली, कुमोला आदि सहित रामा सिराईं के कई ग्रामीण क्षेत्रों में बीती रात की बारिश से नुकसान हुआ है। कास्तकार श्यालिक राम नौटियाल, धनवीर सिंह, गुरुदेव रावत, गोपाल सिंह, मनोज रतूड़ी, राम प्रसाद आदि ने कहा कि पहाड़ों की छोटी कास्तकारी है, जो जीविकोपार्जन का मुख्य साधन है लेकिन मौसम की मार से उनकी फसल बर्बाद होने से आर्थिक संकट गहरा गया है। बारिश से मोरी के बंगाण क्षेत्र के अन्तर्गत कलीच, माऊडा, ईशाली, झोटाडी, नुनारा व पार्क क्षेत्र के सांकरी, जखोल, फिताड़ी, सिंदरी, गडगण गांव, देवरा आदि जगहों पर किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें