सरूताल को पर्यटन मानचित्र पर लाने की मांग
बड़कोट, संवाददाता। पर्यटक स्थल सरुताल के विकास को लेकर क्षेत्र के लोगों ने बुधवार को नगर पालिका सभागार में एक बैठक आयोजित कर सरुताल को पर्यटन के मानचित
Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीWed, 7 Aug 2024 04:15 PM
Share
बड़कोट तहसील के तहत प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर पर्यटक स्थल सरूताल अभी पूरी तरह पर्यटन मानचित्र पर नहीं आ पाया है। हालांकि, इस बार उत्तराखंड सरकार की ओर से सर बडियाड़ से सरुताल को ट्रैक ऑफ द ईयर घोषित किया गया है। जहां दो सितंबर 2024 से ट्रेकिंग कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। वहीं, क्षेत्र के लोग सरूताल को विकसित करने और इस पर्यटक स्थल को पर्यटन के मानचित्र पर लाने की मांग कर रहे हैं। जिससे देश-विदेश से आने वाले ट्रेकिंग के शौकीन यहां पहुंच सकें। अकेले सरूताल के आसपास पांच और ताल स्थित हैं, जिनमें बकरिया ताल, रतेड़ी ताल आदि शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।