Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़उत्तरकाशीProvincial Defense Force Protests for Job Appointments in Purola 12-Day Stalemate

पीआरडी जवानों ने मांगो को लेकर सीएम को भेजा ज्ञापन

पुरोला,संवाददाता।पुरोला,संवाददाता। तहसील परिसर पुरोला में प्रशिक्षितों को नियुक्ति की मांग को लेकर धरने पर बैठे प्रांतीय रक्षक दल के जवानों ने मांगो

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीFri, 11 Oct 2024 04:28 PM
share Share

तहसील परिसर पुरोला में प्रशिक्षितों को नियुक्ति की मांग को लेकर धरने पर बैठे प्रांतीय रक्षक दल के जवानों ने मांगों को लेकर 12वे दिन भी कार्रवाई न होने पर नाराजगी व्यक्त की है। जवानों ने शुक्रवार को उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया और शीघ्र निस्तारण की मांग की। शुक्रवार को पुरोला तहसील में बैठे पुरोला, मोरी औक नौगांव के प्रान्तीय रक्षक दल से जुड़े जवानों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। कहा कि वह गत 12 दिन से क्रमिक अनशन पर बैठे हुए है, परंतु अभी तक शासन प्रशासन द्वारा उनकी मांगो पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय ने अग्रिम आदेश तक विभाग द्वारा आयोजित किये गए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम को पूर्णतः स्थगित करने और अनाधिकृत रूप से पंजीकृत व्यक्तियों को ड्यूटी में तैनात न किये जाने सम्बन्धित आदेश निर्गत किए गए थे। लेकिन आदेश का ही भी अनुपालन नहीं हो पा रहा है। जवानों ने विभिन्न विभागों में तैनात अप्रशिक्षित व्यक्तियों को चिन्हित कर उयूटी से हटा कर प्रशिक्षित स्वयं सेवकों को डयूटी में तैनात करने की मांग की है।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष किसान रावत, प्यारेलाल, संजय असवाल, रविन्द्र, सुषमा, दिपेन्द्र राणा, धर्मा, सीमा, सुशील राणा, भजन, संजय रावत, रणबीर असवाल आदि लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें