युवा संसद में मुद्दों पर हुई बहस
पुरोला, संवाददाता। पुरोला के पीएमश्री अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज में बुधवार को संसदीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार के तहत राष्ट्रीय युवा संसद का आयोजन किया गया।
पुरोला के पीएमश्री अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज में बुधवार को संसदीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार के तहत राष्ट्रीय युवा संसद का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय युवा संसद में बतौर प्रधानमंत्री की भूमिका में ऋचा चौहान ने जहां देश के ज्वलंत मुद्दों आतंकवाद, नस्लवाद, बेरोजगारी, यूसीसी बिल, शिक्षा स्वास्थ्य आदि महत्वपूर्ण विषयों पर सरकार की योजनाओं से संसद को परिचित करवाया व सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए युवाओं से स्वरोजगार से आत्मनिर्भर बनने की अपील की। वहीं नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में छात्र राहुल ने आतंकवाद, बेरोजगारी, महंगाई व महिला सशक्तिकरण पर सत्ता पर खूब सवाल उठाए। राष्ट्रीय युवा संसद में लोकसभा अध्यक्ष आकांक्षा, गृहमंत्री अनुराग,लोकसभा महासचिव प्रांजल जोशी, खेल मंत्री आस्था राणा, महिला एवं बाल विकास मंत्री अंजली आर्य, शिक्षा मंत्री मुस्कान रावत,स्वास्थ्य मंत्री कविराज व सड़क परिवहन मंत्री के रूप में संसदीय परम्परा के अनुरूप अपने अपने विभागों के कार्यो व योजनाओं से संसद को अवगत करवाया। कार्यक्रम में पीटीए अध्यक्ष चमन कुमार सहित प्रधानाचार्य सीएस चौहान, प्रह्लाद विश्वकर्मा, बिक्रम रावत, प्रताप सिंह,रविन्द्र राणा आदि शिक्षक अभिभावक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।