Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsIndian Air Force Conducts Limited AN-32 Training at Chinyalisaur Airstrip

चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर तीन दिन ही चला अभ्यास

वायु सेना की ओर से चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर पांच दिनों तक चलने वाला अभ्यास तीन दिन ही चल पाया। जिसमें एएन-32 विमान ने द्वारा केवल दो बार ही लैंडिंग

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीSat, 1 Feb 2025 04:27 PM
share Share
Follow Us on
चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर तीन दिन ही चला अभ्यास

वायु सेना की ओर से चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर पांच दिनों तक चलने वाला अभ्यास तीन दिन ही चल पाया। जिसमें एएन-32 विमान द्वारा केवल दो बार ही लैंडिंग और टेकऑफ का अभ्यास किया गया। भारत चीन सीमा से सटी चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर भारतीय वायु सेना पिछले कई सालों से लगातार अपने विमानों का अभ्यास करती आ रही है। यही वजह है कि वायु सेना इसे अपना एडवांस लैंडिंग ग्राउंड (एएलजी) बनाने की कवायद में लगी हुई है और यहां अभ्यास जारी रखे हुए है। वायुसेना उत्तराखंड सरकार से चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे को एयरबेस बनाने के लिए विस्तारीकरण की मांग कर रही है। इस पट्टी पर वायु सेना की ओर से गत 27 से 31 जनवरी तक अभ्यास किया जाना प्रस्तावित था। लेकिन यह अभ्यास केवल तीन दिन ही चल पाया। 28 जनवरी और 30 जनवरी को एएन -32 और हरक्यूलिस ने अभ्यास नहीं किया। जबकि शुक्रवार को पुनः वायुसेना के आगरा से एएन-32 विमान ने 2 बार लैंडिंग और टेकऑफ का अभ्यास किया। वहीं ग्वालियर से रूटीन अभ्यास के लिए आए हरक्यूलिस ने चिन्यालीसौड़ एयरपोर्ट पर दो चक्कर लगाए और वापस लौट गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें