चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर वायुसेना का अभ्यास आज से
उत्तरकाशी, संवाददाता। वायुसेना के लिए सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर 11 दिवसीय अभ्यास मंगलवार से शुरू होगा। अभ्यास आगामी 28 नव
वायुसेना के लिए सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर 11 दिवसीय अभ्यास मंगलवार से शुरू होगा। अभ्यास आगामी 28 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान वायुसेना की ओर से बहुउद्देशीय परिवहन विमान एएन-32 की लैंडिंग और टेकऑफ का अभ्यास किया जाएगा। वायुसेना के स्क्वाड्रन लीडर मानस सक्सेना ने बताया कि अभ्यास को सफल बनाने के लिए प्रशासन से अभ्यास के दौरान दो फायर ब्रिगेड गाड़ियां, डॉक्टर की टीम के साथ एंबुलेंस सहित 10 सुरक्षाकर्मी, रनवे की सफाई व आसपास के पेड़ों की लॉपिंग के लिए पांच कर्मी उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है। अभ्यास के लिए वायसेना का विमान एएन-32 आगरा एयरबेस से सुबह आठ बजे उड़ान भरकर करीब नौ बजे चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर पहुंचेगा। इसके बाद नियमित रूप से 11 दिन तक अभ्यास जारी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।