भारत-चीन सीमा पर नेलांग घाटी में बना करछा पुल राष्ट्र को समर्पित
भारत-चीन सीमा पर नेलांग वैली में करछा पुल का उद्घाटन शनिवार को हुआ। केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वर्चुअल उपस्थिती में 75 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का समर्पण किया। पुल का निर्माण 2018 से चल...
भारत-चीन सीमा पर सीमा सड़क संगठन की ओर से तैयार किया गया नेलांग वैली का करछा पुल शनिवार को विधिवत रूप से सेना और पर्यटकों की आवाजाही के लिए सुचारू कर दिया गया । शनिवार को पुल का लोकार्पण केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की वर्चुअल मौजूदगी में गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने किया। इस अवसर पर केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देश की सीमा सुरक्षा के लिए बीआरओ की 75 बुनियादी ढांचा परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित की। शनिवार को नेलांग में करछा पुल का शुभारंभ करते गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में विकास कार्यों को गति मिल रही है। कहा कि भारत चीन सीमा पर वर्ष 2018 से करछा पुल का निर्माण कार्य शुरू किया गया था, जो आज देश की सेना व पर्यटकों के लिए विधिवत खोल दिया गया है। देशभर में सीमा सड़क संगठन ने अभी तक 55 हजार सड़कें व पुल निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसके लिए सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों को बधाई । कहा कि सीमा से सटे नेलांग व जादुंग गांव को पुनर्जीवित करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। कहा कि वैली में पहली बार नेटवर्क की व्यवस्था सुचारू कर दी गई है। कहा कि बीआरओ की ओर से नेलांग घाटी में ऐसे अनेक पुलों पर त्वरित गति से कार्य चल रहा है। इस मौके पर डीसीबी के पूर्व अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत, बीआरओ कमांडर विवेक श्रीवास्तव सहित आईटीबीपी के अधिकारी और कर्मी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।