Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़उत्तरकाशीHistoric Ramleela Begins in Uttarkashi with Garhwali Dialect Performance

उत्तरकाशी में ऐतिहासिक रामलीला का मंचन शुरू

-रावण तप लीला, कैलाश लीला की मनमोहक प्रस्तुति ने बटोरी ताली शहर के रामलीला मैदान में ऐतिहासिक रामलीला का मंचन शुरू हो गया है। शुक्रवार शाम को गढ़वाली

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीSat, 28 Sep 2024 03:43 PM
share Share

शहर के रामलीला मैदान में ऐतिहासिक रामलीला का मंचन शुरू हो गया है। शुक्रवार शाम को गढ़वाली बोली भाषा में चौथी बार आयोजित हो रही रामलीला का शुभारंभ मुख्य अतिथि केदार मंदिर उत्तरकाशी के महंत राघवानंद दास महाराज ने किया। इस अवसर पर बाड़ाटा की रामलीला त्यों का बाना स्मारिका का विमोचन भी किया गया। पहले दिन की रामलीला में रावण तप लीला, कैलाश लीला और पृथ्वी विचार लीला की मनमोहक प्रस्तुति ने दर्शकों की खूब ताली बटोरी। इस अवसर पर श्री आदर्श रामलीला समिति उत्तरकाशी के प्रबंधक भूपेश कुड़ियाल ने कहा कि इस ऐतहासिक रामलीला की 73वीं पुनरावृत्ति है, जो कि पिछले चार साल से लगातार गढ़वाली बोली भाषा में आयोजित की जा रही है। रामलीला में गणेश का अभिनय आयुष पंवार, शंकर का विजय चौहान, पार्वती का राजवंती चौहान, ब्रह्मा का विनोद नेगी, रावण का अभिनय अजय पंवार, कुंभकरण का संतोष नौटियाल , विभीषण का अजय मखलोगा, नारद का दिवस सेमवाल और पृथ्वी का अभिनय सुप्रिया रावत ने किया। शुभारंभ अवसर पर समिति के संरक्षक प्रेम सिंह पंवार, मुख्य उद्घोषक जयेन्द्र सिंह पंवार, अध्यक्ष गजेंद्र सिंह मटूड़ा, प्रबंधक भूपेश कुड़ियाल, उप प्रबंधक अमरपाल रमोला, तस्दीक खान, विजय प्रकाश भट्ट, अरविंद सिंह राणा, ब्रह्मानंद नौटियाल आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें