Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsHeavy Rain Causes Landslides and Flooding in Purola Area Damages Crops and Homes

भारी बारिश से हुए जलभरव व भूस्खलन से फसल को पहुंची क्षति

- देर रात तक हुई मूसलाधार बारिश से हुआ जलभराव।देर रात तक हुई मूसलाधार बारिश से हुआ जलभराव। पुरोला,संवाददाता। पुरोला क्षेत्र में मंगलवार रात को हुई मूस

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीWed, 28 Aug 2024 04:08 PM
share Share
Follow Us on

पुरोला क्षेत्र में मंगलवार रात को हुई मूसलाधार बारिश से नगर पंचायत क्षेत्र में जलभराव के साथ ही कई जगहों पर भूस्खलन से फसलों व खेतों को नुकसान पहुंचा है। बारिश से पुरोला नगर पालिका वार्ड 6, पालिका कार्यालय के समीप आवासीय बस्ती में अधिक जल भराव हो गया। जिससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

मूसलाधार वर्षा से जलभराव के चलते वार्ड निवासियों को रातभर घरों में पानी के भरने का डर बना रहा। स्थानीय निवासी राजपाल रावत, धीरेंद्र सिंह,उमेंद्र रावत, बृजमोहन आदि ने बताया कि नगर क्षेत्र में जलभराव को लेकर पूर्व में भी नगर पालिका परिषद अधिकारियों और उप जिलाधिकारी को अवगत करवाया गया था। लेकिन अभी तक समस्या को लेकर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है। दूसरी ओर बारिश के कारण मखना गांव सहित कई गांवों में खेतों में भूस्खलन से फसलों को नुकसान पहुंचा है। जबकि मखना गांव में सड़क चौड़ीकरण कार्य के चलते हो रहे भूस्खलन से आवासीय भवनों को भी खतरा पैदा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें