गुरिल्लाओं ने आंदोलन को चेताया
बड़कोट में एक बैठक में प्रशिक्षित गुरिल्ला संगठन ने प्रदेश सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया। अध्यक्ष गुरुप्रसाद बहुगुणा ने 18 से 60 वर्ष के लोगों के लिए नौकरी, 60 वर्ष से ऊपर के गुरिल्लाओं के लिए...

बड़कोट में शनिवार को प्रशिक्षित गुरिल्ला संगठन के नौगांव ब्लॉक अध्यक्ष गुरुप्रसाद बहुगुणा की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई। जिसमें गुरिल्ला संगठन ने प्रदेश सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए गुरिल्लाओं की तीन सूत्रीय मांगों को शीघ्र पूरा पूरा करने की मांग की। बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष गुरु प्रसाद बहुगुणा ने कहा है कि प्रशिक्षित गुरिल्लाओ को 18 से 60 वर्ष तक के लोगो को नौकरी व 60 वर्ष से ऊपर के गुरिल्लाओं को सम्मान जनक पेंशन तथा गुरिल्ला मृतक आश्रितों को उनका पूर्ण अधिकार दिए जाने सहित संगठन की महत्वपूर्ण मांगे हैं। गुरिल्ला संगठन का कहना है कि अगर उनकी मांगे शीघ्र नहीं मानी जाती हैं तो विकासखंड से लेकर जिला और राज्य स्तर पर चार धाम यात्रा के समय चक्का जाम व उग्र आंदोलन किया जाएगा। बैठक में मनवीर सिंह, विजय सिंह, तोता लाल, प्रेमलाल, उज्जवल सिंह, लखन आदि लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।