न्यू ईयर पर कैसा रहेगा उत्तराखंड का मौसम, इन जिलों जमकर होगी बर्फबारी; IMD का येलो अलर्ट
- Uttarakhand Weather: न्यू ईयर पर उत्तराखंड के मौसम को लेकर आईएमडी ने बड़ा अपडेट दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, नए साल पर उत्तराखंड में कई जगहों पर भारी बर्फबारी मिलेगी। इस दौरान पहाड़ सफेद नजर आएंगे।
Uttarakhand Weather: भारतीय मौसम विभाग को पूरी उम्मीद है कि उत्तराखंड में नए साल पर पहाड़ बर्फ लकदक मिलेंगे। मौसम विभाग ने 27 से 29 दिसंबर तक बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है। मसूरी, चकराता, धनौल्टी, हर्षिल, औली, जोशीमठ, चोपता, नैनीताल, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा जैसे स्थानों पर नए साल पर पर्यटकों को बर्फ मिलने के पूरे आसार हैं। इस दौरान उत्तराखंड के और कई स्थानों पर बर्फबारी देखने को मिलेगी। इसके साथ ही कई जगहों पर बारिश भी देखने को मिलेगी। आइए जानते हैं पूरे हफ्ते उत्तराखंड का मौसम कैसा रहेगा।
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक तीन दिन राज्य के दो हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होगी। गुरुवार के लिए पाले का येलो अलर्ट जारी किया गया है। शुक्रवार से राज्य में मौसम बदलेगा और उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर में कुछ जगहों पर अन्य जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होगी। साथ ही ढाई हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की उम्मीद है। यह दौर शनिवार और रविवार तक रहने का अनुमान है और वीकेंड पर राज्य में दो हजार मीटर तक की ऊंचाई में बसे इलाकों में बर्फबारी की पूरी संभावना बन रही है।
पूर्वानुमान के मुताबिक नए साल पर यहां आने वाले पर्यटकों को पहाड़ों पर खूब बर्फ मिलेगी। मसूरी में न्यू ईयर पर पर्यटकों के पहुंचने और बर्फबारी के अनुमान को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। यहां के लिए ट्रैफिक प्लान बनाने के साथ ही पार्किंग की सुविधाएं बढ़ाने का काम शुरू कर दिया गया है। ऐसे में नए साल पर उत्तराखंड आने की तैयारी कर रहे पर्यटकों के लिए यह एक अच्छी खबर है। पर्यटकों की उम्मीद के मुताबिक भारतीय मौसम विभाग ने बर्फबारी का अपडेट दिया है। हालांकि, बर्फबारी के साथ ही हल्की बारिश मजा खराब कर सकती है। फिलहाल बर्फबारी के कारण पर्यटकों का आनंद बढ़ जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।