Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Uttarakhand Rishikesh bull seen riding scooty cctv video users showed laughing emojis

ई तो गजब हो गया! ऋषिकेश में स्कूटी लेकर भागा सांड़,वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी

इस बार किसी इंसान ने नहीं बल्कि एक सांड़ ने स्कूटी चुराने की हिमाकत कर डाली। सांड़ का स्कूटी चुराकर भागता हुआ वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को देख खूब मजे भी ले रहे हैं।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, ऋषिकेशFri, 2 May 2025 06:01 PM
share Share
Follow Us on
ई तो गजब हो गया! ऋषिकेश में स्कूटी लेकर भागा सांड़,वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी

आपने अक्सर सूनी सड़कों पर खड़े वाहनों के चोरी हो जाने के केस सुने,देखे अथवा पढ़े होंगे। तफ्तीश के बाद इसके पीछे किसी इंसान का हाथ होता है। चोर के भेष में शख्स आता है और कार और बाइक अमूमन चुराकर भाग जाता है,लेकिन उत्तराखंड के ऋषिकेश का मामला अलग है। यहां इस बार किसी इंसान ने नहीं बल्कि एक सांड़ ने स्कूटी चुराने की हिमाकत कर डाली। सांड़ का स्कूटी चुराकर भागता हुआ वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को देख खूब मजे भी ले रहे हैं।

सोशल मीडिया एक्स पर भूपी पंवर नामक हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया गया। लिखा कि इंसानों को स्कूटी चोरी करते हुए बहुत बार देखा होगा,लेकिन ऋषिकेश में स्कूटी चोरी का मामला कुछ अलग है। यहां गली में घूमने वाले आवारा सांड भी बाइक स्कूटी का शौक रखते हैं। 32 सेकेंड के वीडियो में ऋषिकेश में एक गली है। वहां 2-2 लोग जा रहे हैं,बगल में सांड़ भी खड़ा है। सांड़ के ठीक बगल में सफेद रंग की स्कूटी भी है। लोगों के दूर जाते ही सांड़ को न जाने क्या सूझा,उसने स्कूटी को जोर का धक्का मारा और उसी पर सवार होकर आगे चला गया।

सीसीटीवी फुटेज में आगे देखा गया कि सांड़ आराम से उस स्कूटी को चलाते हुए किनारे एक खंभे के पास ले गया और छिपा दिया। उसके बाद कुछ सेकेंड तक वह सांड़ स्कूटी को छिपाए वहीं खड़ा भी रहा। अब यह वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। एक यूजर ने लिखा कि ऐसा पहली बार देखा है। एक ने लिखा कि सांड़ स्कूटी नहीं चोरी कर रहा था,उसका कोई और प्लान था। आधे से ज्यादा लोगों ने हंसने वाली इमोजी भेजकर खूब मजे लिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें