Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़uttarakhand police found girls who ran away from home to meet friends of online games

उत्तराखंड: ऑनलाइन गेम वाले दोस्त से मिलने घर से हुईं फरार, 2 लड़कियों तक कैसे पहुंची पुलिस?

ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान बने मित्र से मिलने के लिए घर से भागीं दो नाबालिग लड़कियों को उत्तराखंड पुलिस ने बरामद कर लिया है। जानें उन तक कैसे पहुंची पुलिस...

Krishna Bihari Singh भाषा, देहरादूनWed, 5 Feb 2025 01:16 AM
share Share
Follow Us on
उत्तराखंड: ऑनलाइन गेम वाले दोस्त से मिलने घर से हुईं फरार, 2 लड़कियों तक कैसे पहुंची पुलिस?

ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान बने मित्र से मिलने के लिए घर से भागीं दो नाबालिग लड़कियों को पुलिस ने पंजाब जिले के विकासनगर क्षेत्र से सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने यहां बताया कि 13 और 17 वर्षीय दोनों लड़कियों को इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से पंजाब के राजपुरा में बस स्टैंड पर ढूंढ निकाला गया और वहां से यहां लाकर उनके परिजनों के सुपर्द कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, विकासनगर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उसके साथ ही रहने वाली उसकी 13 वर्षीय भतीजी और पड़ोस में रहने वाली उसकी 17 वर्षीय सहेली दो फरवरी को एक साथ बिना बताए कहीं चली गइ हैं। काफी तलाश के बाद भी उनका पता नहीं लग रहा है।

पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर तत्काल भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा नाबालिगों के परिजनों, आस-पास रहने वाले लोगों व दोस्तों से पूछताछ की गयी तथा आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाला गया।

पुलिस ने बताया कि दोनों गुमशुदा लड़कियों के संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार किया गया और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए पुलिस को पता चला कि दोनों हरियाणा के अंबाला में हैं, जिस पर पुलिस वहां के लिए रवाना हुई लेकिन इसी बीच लड़कियों की लोकेशन वहां से बाहर जाने की मिली।

पुलिस के मुताबिक, इसी दौरान सर्विलांस से उनके पंजाब के राजपुरा में बस स्टैंड पर होने का पता चला, जहां पहुंचकर पुलिस ने उन दोनों लड़कियों को सकुशल बरामद कर लिया।

अधिकारी के मुताबिक, पूछताछ में दोनों लड़कियों ने बताया कि वे दोनों ऑनलाइन ‘फ्री फायर’ गेम के दौरान बने उनके एक मित्र से मिलने के लिये स्वयं ही अपने घर से भाग आई हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों लड़कियों ने अपने साथ किसी भी प्रकार का आपराधिक कृत्य होने से इंकार किया, जिसके बाद उन्हें उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें