Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Uttarakhand IMD 2 days rain forecast in 4 districts uttarkashi, rudraprayag, chamoli and pithoragarh

Uttarakhand Weather : उत्तराखंड के इन 4 जिलों में 2 दिन बारिश की भविष्यवाणी, बद्रीनाथ में गिरी बर्फ

उत्तराखंड के चार पर्वतीय जिलों में मंगलवार और बुधवार को हल्की बारिश के आसार हैं। उधर, बद्रीनाथ में रविवार रात और सोमवार सुबह बर्फबारी हुई। कड़ाके की ठंड से बद्रीनाथ के पास रड़ांग, कंचनगंगा सहित अन्य गदेरे जम गए।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, देहरादून। हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 10:16 AM
share Share
Follow Us on
Uttarakhand Weather : उत्तराखंड के इन 4 जिलों में 2 दिन बारिश की भविष्यवाणी, बद्रीनाथ में गिरी बर्फ

उत्तराखंड के चार पर्वतीय जिलों में मंगलवार और बुधवार को हल्की बारिश के आसार हैं। उधर, बद्रीनाथ में रविवार रात और सोमवार सुबह बर्फबारी हुई। कड़ाके की ठंड से बद्रीनाथ के पास रड़ांग, कंचनगंगा सहित अन्य गदेरे जम गए।

देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले दो दिन उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।

इस बीच, सोमवार को प्रदेश के अधिकांश इलाकों धूप खिली रही। सोमवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस ज्यादा है।

न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उधर, चमोली के डीएम डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि बदरीनाथ धाम व हनुमान चट्टी से आगे भारी मात्रा में बर्फ और पाला जमा है। बदरीनाथ में रात में तापमान माइनस में चल रहा है।

कम बर्फबारी से खेलो इंडिया 'शीतकालीन खेल' स्थगित

गुलमर्ग। पांचवें खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों का दूसरा चरण पर्याप्त बर्फबारी नहीं होने से स्थगित कर दिया गया। नई तारीखों का ऐलान मौसम अनुकूल होने पर किया जाएगा। खेल मंत्रालय के एक सूत्र ने बताया, शीतकालीन खेलों का जम्मू-कश्मीर चरण स्थगित कर दिया गया है। गुलमर्ग में अल्पाइन स्कीइंग, नोर्डिक स्कीइंग, स्की पर्वतारोहण और स्नोबोर्डिंग स्पर्धाएं होनी थीं। पहला चरण लेह में जनवरी में हुआ जिसमें आइस हॉकी और आइस स्केटिंग स्पर्धाएं हुईं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें