Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Uttarakhand guest teachers will also get 180 days maternity leave Puskhar Singh Dhami government issued order

उत्तराखंड में गेस्ट टीचर्स को भी मिलेगी 180 दिन की मैटरनिटी लीव, धामी सरकार ने जारी किया आदेश

उत्तराखंड के माध्यमिक स्कूलों में तैनात गेस्ट टीचर्स को भी 180 दिन की मैटरनिटी लीव मिलेगी। शिक्षा सचिव रविनाथ रमन ने इसके आदेश कर दिए हैं। गेस्ट टीचर्स के आंदोलन के दौरान शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने इस सुविधा को देने का आश्वासन दिया था।

Praveen Sharma हिन्दुस्तान, देहरादूनFri, 6 Sep 2024 08:26 AM
share Share

उत्तराखंड के माध्यमिक स्कूलों में तैनात अतिथि शिक्षिकों (Guest Teachers) को भी 180 दिन का प्रसूति और मातृत्व अवकाश (Maternity Leave) मिलेगा। शिक्षा सचिव रविनाथ रमन ने इसके आदेश कर दिए हैं। अतिथि शिक्षकों के आंदोलन के दौरान शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने इस सुविधा को देने का आश्वासन दिया था। मालूम हो कि राज्य में आउटसोर्स, संविदा, तदार्थ, नियत वेतन कर्मियों के लिए पिछले साल 18 अप्रैल 2023 को यह सुविधा दे दी गई थी। 

शिक्षा विभाग में अतिथि शिक्षकों को इसका लाभ नहीं मिल रहा था। वर्तमान में शिक्षा विभाग में 4200 से ज्यादा अतिथि शिक्षक प्रदेश के विभिन्न हाईस्कूल और इंटर कालेज में कार्यरत हैं। इनमें महिलाओं की संख्या भी काफी ज्यादा है। माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक भट्ट ने कहा कि सरकार को फैसला स्वागत योग्य है। अब मानदेय को 40 हजार रुपये मासिक करने, पदों को आरक्षित करने और व्यायाम शिक्षकों का समायोजन करने के आश्वासन पर भी जल्द आदेश किया जाना चाहिए।

मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती जल्द

उत्तराखंड के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में जल्द असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती होगी। शिक्षक दिवस पर गुरुवार देर शाम दून मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने यह ऐलान किया। मुख्य अतिथि चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, कुलपति एचएनबी मेडिकल विवि डॉ. एमएलबी भट्ट, निदेशक डॉ. आशुतोष सयाना ने दीप जलाकर शुभारंभ किया। डॉ. वंदना बिष्ट, डॉ. स्वाति सक्सेना, डॉ. शिखा द्विवेदी व डॉ. नितिन शर्मा को बेस्ट टीचर अवार्ड प्रदान किया। प्रमोशन पाने वाले डॉक्टरों को भी प्रशस्ति पत्र बांटे। निदेशक डॉ. आशुतोष सयाना ने कहा कि हम डॉक्टर के साथ-साथ एक शिक्षक भी हैं। हमें दोनों ही भूमिका को जिम्मेदारी से निभानी है। प्राचार्य डॉ. गीता जैन ने सभी का आभार जताया। संचालन डॉ. अभय कुमार ने किया। इस दौरान एमएस डॉ. अनुराग अग्रवाल, डॉ. एमके पंत, डीएमएस डॉ. धनंजय डोभाल और डॉ. सुशील ओझा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें