उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में हैवान बने बेटे, पिता का मर्डर कर फूंक दी लाश
उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग जिले के गुप्तकाशी में दो बेटों ने कथित तौर पर अपने पिता की हत्या कर कर लाश भी जला दी। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर दोनों बेटों को गिरफ्तार कर लिया है।
उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग जिले के गुप्तकाशी में दो बेटों ने कथित तौर पर अपने पिता की हत्या कर कर लाश भी जला दी। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर दोनों बेटों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि गुप्तकाशी के पास त्रिवेणी घाट पर ग्राम बेडुला निवासी बलवीर सिंह राणा का चाय का खोखा था। वह अपने छोटे बेटे के साथ नदी से रेत भी निकालता था। तीन दिन पहले महाराष्ट्र से घर आए दूसरे बेटे के साथ किसी बात को लेकर बलवीर की तकरार हो गई। गुरुवार को ग्राम प्रहरी ने सूचना दी कि त्रिवेणी घाट में दो बेटों ने अपने पिता की हत्या कर दी है और बचने के लिए शव जला रहे हैं। पुलिस जब तक मौके पर पहुंची, शव जल चुका था। एसआई कुलदीप पंत ने बताया कि जहां हत्या हुई वहां से खून और मिट्टी के सैंपल लिए गए हैं। जहां शव जलाया गया, वहां से हड्डियां और राख भी एकत्र की गई।
सीओ रुद्रप्रयाग प्रबोध घिल्डियाल ने बताया कि घटना बुधवार रात की है। आरोपी बेटों 30 वर्षीय अमित राणा और 22 वर्षीय मनीष राणा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है। दोनों के खिलाफ हत्या और साक्ष्य छुपाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
पारिवारिक नफरत मानी जा रही है हत्या की वजह
रुद्रप्रयाग में हुई पिता की हत्या के मामले में पुलिस पारिवारिक नफरत को कारण मान रही है। हालांकि, इस मामले में पुलिस को पोस्टमॉर्टम के लिए नहीं शव मिला और ना ही पर्याप्त सबूत हाथ लगे।
बेडुला निवासी मृतक बलवीर सिंह राणा गांव से दूर त्रिवेणी घाट के पास सड़क किनारे अकेले रह रहे थे। उनकी पत्नी भी वर्ष 2013 में ही कहीं चली गई थी, जबकि बड़ा बेटा अमित महाराष्ट्र में रहता था। वह इन दिनों छुट्टी पर घर आया हुआ था। छोटा बेटा मनीष कुछ समय से गांव में था और इसके बाद कहीं बाहर चला गया था, लेकिन एक साल से वह घर में ही था। पुलिस हत्या की असल वजह का अभी तक पता नहीं लगा पाई है। हत्या के पीछे पारिवारिक नफरत को कारण माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि न तो बलवीर की बेटों से ज्यादा नजदीकी थी और न उसका व्यवहार अच्छा था। बेटों का भी पिता के प्रति व्यवहार अच्छा नहीं था। पुलिस का कहना है कि बीती रात कहासुनी के बाद बेटों ने पिता की हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार बलवीर की हत्या के बाद भतीजे पंकज राणा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।