Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Traffic divert Haldwani 13 october Shri Ram coronation shobha yatra want to avoid jam then avoid going on these routes

श्रीराम राज्याभिषेक शोभायात्रा के लिए हल्द्वानी में ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट, जाम से बचना है तो इन रूटों पर जाने से बचें

  • हल्द्वानी में रविवार को श्रीराम राज्याभिषेक शोभायात्रा का आयोजन होने जा रहा है। शोभायात्रा के लिए ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, हल्द्वानी, हिन्दुस्तानSun, 13 Oct 2024 09:53 AM
share Share

हल्द्वानी में रविवार को श्रीराम राज्याभिषेक शोभायात्रा का आयोजन होने जा रहा है। शोभा यात्रा दोपहर दो बजे से शुरू होगी। इसके चलते शहर में पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है। एसपी ट्रैफिक हरबंस सिंह ने इस दौरान आम जनता से भी सहयोग की अपील की है।

शोभा यात्रा एसडीएम कोर्ट तिराहा से भारद्वाज तिराहा होते हुए ताज चौराहा से सिंधी चौराहा के बीच होने पर तिकोनिया चौराहा से वर्कशॉप लाइन से ताज चौराहा की ओर सभी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा। गौलापुल से ताज चौराहा की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा। सिंधी चौराहा से मीरा मार्ग होते हुए ताज चौराहा की ओर प्रवेश वर्जित रहेगा।

यह रहेगी यातायात व्यवस्था

-रामपुर व बरेली रोड से आने वाली सभी बसें तीनपानी तिराहा से गौला बाईपास, नरीमन तिराहा, तिकोनिया चौराहा होते हुए रोडवेज बस अड्डे पहुंचेंगी।

-कालाढूंगी रोड से आने वाली बसें जब शोभा यात्रा ओके होटल से एसडीएम कोर्ट तिराहा व सिंधी चौराहा से ओके होटल के बीच रहेगी, तब लालडांठ तिराहे से डायवर्ट होकर पनचक्की तिराहा से हाइडिल तिराहा और तिकोनिया चौराहा होते हुए नैनीताल सहकारी बैंक तिराहा आ सकेंगी।

नैनीताल रोड से आने वाले वाहन

- जब शोभा यात्रा ओके होटल से एसडीएम कोर्ट तिराहा के बीच रहेगी, तब महारानी होटल तिराहा से डायवर्ट होकर कुल्यालपुरा तिराहा से निगम नहर कवरिंग रोड होकर जाएंगे।

-जब शोभा यात्रा प्रेम टॉकीज तिराहा से केमू स्टेशन तिराहा होते हुए ताज चौराहा से सिंधी चौराहा के बीच रहेगी

- जब शोभा यात्रा सिंधी चौराहा से ओके होटल के बीच रहेगी, तब नैनीताल सहकारी बैंक तिराहा से जेल रोड तिराहा होते हुए जाएंगे।

छोटे वाहनों का डायवर्जन

- बरेली रोड से आने वाले एवं पहाड़ से जाने वाले सभी वाहन तीनपानी तिराहा से डायवर्ट होकर गौला बाईपास से नरीमन तिराहा काठगोदाम की ओर भेजा जाएगा। शेष छोटे वाहन मुखानी चौराहा/नवाबी रोड तिराहा को जाएंगे।

- रामपुर रोड से आने वाले हल्द्वानी एवं पहाड़ जाने वाले सभी छोटे वाहन आईटीआई तिराहा से डायवर्ट कर मुखानी चौराहा/नवाबी रोड होते हुए कालटेक्स तिराहा होते हुए नरीमन तिराहा से जाएंगे।

- कालाढूंगी रोड से आने वाले पहाड़ जाने वाले सभी वाहन ऊंचापुल तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की होते हुए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें