देवप्रयाग के पौड़ीखाल क्षेत्र में 10 दिनों से जलापूर्ति ठप्प
देवप्रयाग ब्लॉक के पौडीखाल चपोली सहित 24 ग्राम पंचायतों के 52 तोकों में बीते 10 दिनों से जलापूर्ति बंद होने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों
देवप्रयाग ब्लॉक के पौड़ीखाल चपोली सहित 24 ग्राम पंचायतों के 52 तोकों में बीते 10 दिनों से जलापूर्ति बंद होने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने शीघ्र आपूर्ति बहाल न होने पर जल संस्थान के घेराव की चेतावनी दी है। शुक्रवार को देवप्रयाग के पौड़ीखाल में 10 दिनों से भारी पेयजल किल्लत को देखते हुये ग्रामसभा चपोली के आह्ववान पर एक आम सभा का आयोजन किया गया। सभा में पहुंचे ग्रामीणों ने कोटेश्वर झंडीधार पम्पिंग योजना से जलापूर्ति न होने पर गहरा रोष जताया। ग्रामीणों का कहना है कि, पौड़ीखाल क्षेत्र के मालू मरोडा, रिख्वाणी, पंचूर, चपोली, तोली बनगढ, जगधार, सिंगोली, धरुण, दसोली, कोटी सजवाणों की, कुलेर, गहड खडोली आदि ग्राम पंचायतों में बीते 10 दिनों से पंम्पिग योजना से जलापूर्ति बंद है। जिससे क्षेत्र की जनता पानी के लिए तरस रही हैं। लोगों को पेयजल के लिये 5 किमी दूर स्थित प्राकृतिक स्रोतों पर निर्भर रहना पड़ रहा है। बारिश के कारण घना जंगल होने से जंगली जानवरों का भय बना हुआ है। वहीं महिलाएं जान जोखिम में डालकर पानी लाने के लिये मजबूर हैं। ग्रामीणों ने कहा कि जल संस्थान द्वारा पेयजल योजना के रखरखाव करने में असफल साबित हो रही है। बैठक में सभी ग्राम पंचायतों द्वारा एक प्रतिनिधिमंडल का गठन किया गया, जो झंडीधार पम्पिंग योजना की खामियों को विभाग को बतायेगा। बैठक में प्रतिनिधिमंडल में जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र भट्ट, प्रधान चपोली विक्रम सिंह पंवार, गणेश कोठारी, रजनीश कांत तिवाड़ी सहित 9 सदस्यों को चुना गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रतिनिधिमंडल द्वारा बताई गई खामियों को यदि जल संस्थान एक सप्ताह में हल नहीं करता है तो, सभी ग्राम सभा के ग्रामीण जल संस्थान का घेराव करेंगे। बैठक में एसडीएस बिष्ट, सुरेश पाल, महावीर सिंह, रमेश भट्ट, सोहनलाल डंगवाल, विजेंदर सिंह, सुमेर सिंह, उम्मीद सिंह, विनोद सिंह रावत मौजद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।