Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsThree-Day Yoga Workshop for B Ed Students at HNB Garhwal University

प्रशिक्षणार्थियों को दी योग क्रियाओं की जानकारी

नई टिहरी,संवाददाता। एचएनबी गढ़वाल विवि के एसआरटी परिसर बादशाहीथौल में शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित बीएड चतुर्थ सेमेस्टर के प्रशिक्षणार्थियों की तीन दिव

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीMon, 17 Feb 2025 04:13 PM
share Share
Follow Us on
प्रशिक्षणार्थियों को दी योग क्रियाओं की जानकारी

एचएनबी गढ़वाल विवि के एसआरटी परिसर बादशाहीथौल में शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित बीएड चतुर्थ सेमेस्टर के प्रशिक्षणार्थियों की तीन दिवसीय योग कार्यशाला शुरू हुई। जिसमें प्रशिक्षणार्थियों को योग से संबंधित कई क्रियाओं की जानकारी दी गई। कार्यशाला स्कूल ऑफ एजुकेशन की संकाय और विभागाध्यक्ष प्रो. सुनीता गोदियाल के निर्देशन में कराई गई। बीएड चतुर्थ सेमेस्टर की प्रशिक्षु आकांक्षा और अनूप बिष्ट ने विभिन्न योगासनों की जानकारी देते हुए सूर्य नमस्कार, कपालभाती, सूक्ष्म व्यायाम, प्राणायाम, भुजंगासन सहित कई योगाभ्यास कराए। प्रभारी निदेशक प्रो.एमएमएस नेगी ने कहा कि योग हमारी अमूल्य धरोहर है। जो विश्व को स्वस्थ जीवन दे सकता है। योग को दैनिक जीवन में अपनाने से शारीरिक, मानसिक व आध्यात्मिक विकास संभव है। कार्यशाला के संयोजक डॉ. मनोज प्रसाद नौटियाल ने कहा कि अष्टांग योग से हम मानव जीवन के उद्देश्य का ज्ञान कर सकते हैं। अपने जीवन को सफल बना सकते हैं। इस अवसर पर प्रभारी डॉ. नीरज जोशी, डॉ.अखिलेश गौतम, डॉ. हेमराज, डॉ.एम देवम, डॉ.सुमन लता, डॉ.अरविंद कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें