Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़टिहरीTeachers Protest for Restoration of Old Pension Scheme Burn NPS and UPS Copies

कर्मचारियों एनपीएस-यूपीएस स्कीम की प्रतियां जलाई

शिक्षकों और कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए प्रदर्शन किया। उन्होंने विभिन्न सरकारी कार्यालयों में एनपीएस और यूपीएस की प्रतियां जलाकर सरकार से जल्द निर्णय लेने की मांग की। आंदोलन के...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीTue, 1 Oct 2024 03:28 PM
share Share

पुरानी पेंशन योजना की बहाली और एनपीएस और यूपीएस के विरोध में शिक्षकों, कर्मचारियों ने विभिन्न सरकारी कार्यालयों, संस्थानों, विद्यालयों में शासनादेश की प्रतियां जलाकर सरकार से जल्द पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की। कहा कि समय रहते सरकार को इस पर निर्णय लेना चाहिए। अन्यथा उसे खामियाजा भुगतना पड़ेगा। मंगलवार को डीईओ कार्यालय में पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के जिलाध्यक्ष पूरण सिंह राणा के नेतृत्व में कर्मियों ने एनपीएस और यूपीएस स्कीम की प्रतियां जलाते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। कहा कि देशभर में कर्मचारी इस मुद्दे को लेकर आंदोलित है, लेकिन सरकार उन्हें गुमराह करने पर तुली है। जिला महामंत्री सुशील चंद्र तिवाड़ी ने कहा कि एक अक्तूबर 2005 का दिन उत्तराखंड के कर्मचारियों के इतिहास का एक काला दिन है। उन्होंने राज्य सरकार से कर्मचारियों के प्रति संवेदनशीलता और जिम्मेदारी दिखाते हुए पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग की। इस मौके पर प्रताप चौहान, बॉबी कुमार, संदीप चौहान, अजयवीर रमोला, बिजेंद्र पंवार, रश्मि रावत, रूसी नेगी, अनिल नेगी, प्रमोद सेमवाल, आशीष गडोही, नीरज आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें