देवप्रयाग के गांवों में बिजली कटौती से लोग परेशान
-12 से 36 घंटे तक अंधेरे में डूबे रहे कई गांव देवप्रयाग,संवाददाता। 33 केवी
33 केवी लाइन में फॉल्ट आने से देवप्रयाग क्षेत्र में 12 से 36 घंटे तक विद्युत आपूर्ति ठप रही। ऊर्जा निगम कर्मियों की दो टीमों को घने जंगल में फॉल्ट ढूंढने के लिए चार किमी तक पैदल चलना पड़ा। कड़ी मशक्कत के बाद ऊर्जा निगम के कर्मचारियों ने पाली गांव में फॉल्ट ढूंढकर उसे ठीक किया। श्रीनगर से देवप्रयाग विद्युत वितरण उपखण्ड क्षेत्र की आपूर्ति करने वाली 33 केवी लाइन में बुधवार तड़के अचानक फाल्ट आ गया। जिसके चलते टिहरी पौड़ी जिले के दो गावों सहित नगर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप पड़ गई। बिजली आपूर्ति बंद होने से गुलदार की दहशत में जी रहे क्षेत्रवासियों में काफी भय बन गया। एसडीओ प्रियंका नेगी के अनुसार 33 केवी लाइन में बारिश से कई जगह फॉल्ट आ गया। वहीं सब स्टेशन बागी की मशीनों में खराबी आ गई। ऊर्जा निगम की दो टीमों को 33 केवी लाइन का फॉल्ट ढूंढने के लिए लगाया गया। काफी मशक्कत के बाद राजमार्ग से चार किमी दूर पाली गांव के ऊपर घने जंगल में फॉल्ट मिल पाया। फॉल्ट दूर किये जाने के बाद देवप्रयाग नगर में 12 घंटे और निकटवर्ती गांवों में 16 घंटे बाद बिजली की आपूर्ति शुरू हो पाई। वहीं भरपूर पट्टी में तीन दर्जन गांवों में करीब 36 घंटे बाद शुक्रवार सुबह साढे 9 बजे तक बिजली आपूर्ति सुचारु हुई। बिजली गुल होने से बिजली से जुड़े कारोबारियों को मुश्किल बनी रही। वहीं तहसील, ब्लॉक, अस्पताल व अन्य सरकारी कार्यालय इससे खासे प्रभावित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।