एसआरटी परिसर में एनएसएस ने चलाया स्वच्छता अभियान
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवी छात्रों ने स्वच्छता अभियान चलाया। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी प्रो. एबी थपलियाल ने बताया कि यह अभियान देश के लिए आवश्यक है। छात्रों...
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के एसआरटी परिसर बादशाहीथौल में एनएसएस के स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता अभियान चलाया। एनएसएस के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी प्रो. एबी थपलियाल ने कहा कि देश के लिए स्वच्छता अभियान जरूरी है। गुरुवार को वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी प्रो. एबी थपलियाल तथा सहायक कार्यक्रम अधिकारी डा. अर्पणा सिंह के नेतृत्व में परिसर के विभिन्न अनुभागों, प्रशासनिक भवन, छात्रावास, पुस्तकालय, क्रीड़ा विभाग, विधि, वाणिज्य, विज्ञान, कला एवं शिक्षा संकाय में सफाई अभियान चलाया गया। मौके पर सहायक कार्यक्रम अधिकारी डा. अर्पणा सिंह छात्र-छात्राओं को बताया कि भारत में एक राष्ट्रीय मिशन के तहत स्वच्छ भारत-श्रेष्ठ भारत को बुलंद रखते हुए प्रत्येक नागरिक, छात्र-छात्राएं और अभिभावक अपने आसपास, अपने संस्थानों व अपने घर में साफ-सफाई का कार्यक्रम निरंतर चलाते रहें। स्वच्छ भारत-श्रेष्ठ भारत के तहत ही एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने परिसर में प्लास्टिक, कचरा, पेपर एकत्रीकरण के साथ ही झाड़ियां काटी। बताया कि आगामी 26 जनवरी के लिए राष्ट्रीय परेड में शामिल होने को गढ़वाल विवि के स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं को प्रतिभाग करने के लिए इनका चयन किया जाना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।