Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsNational Service Scheme Foundation Day Celebrated at HNB Garhwal University

समाज के प्रति कर्तव्यनिष्ठ बनाता है एनएसएस

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के एसआरटी परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनाया गया। डीएम मयूर दीक्षित ने समाज सेवा के महत्व पर प्रकाश डाला और छात्रों को गुणवत्तापूर्ण...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीThu, 26 Sep 2024 03:52 PM
share Share
Follow Us on

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के एसआरटी परिसर बादशाहीथौल टिहरी में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि एनएसएस के क्रिया कलाप व्यक्ति को समाज के प्रति कर्तव्यनिष्ठ बनाने का काम करते हैं। गुरुवार को एनएसएस के स्थापना दिवस के कार्यक्रमों का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीएम मयूर दीक्षित और परिसर निदेशक प्रो. एए बौड़ाई ने किया। इसके बाद छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। डीएम दीक्षित ने कहा कि एनएसएस रचनात्मक, सृजनात्मक के साथ समाज सेवा का अवसर प्रदान करती है। प्रत्येक छात्र को राष्ट्रहित में काम करते हुए अपना मूल्यांकन स्वयं करना चाहिए। उन्होंने एसआरटी परिसर के स्टाफ से छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की अपील। एनएसएस के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी प्रो. एबी थपलियाल तथा सहायक कार्यक्रम अधिकारी डा. अर्पणा सिंह ने परिसर के एनएनएस के छात्र-छात्राओं उल्लेखनीय कार्यों की जानकारी दी। बताया कि आगामी समय में एनएसएस की परिसर में तीन यूनिट स्थापित हो जाएंगी। डीएम दीक्षित ने उल्लेखनीय कार्य करने वाले एनएसएस के स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किए। इस मौके पर प्रो.आरसी रमोला, प्रो. डीएस बागड़ी, प्रो. एमएस नेगी, प्रो. सुबोध कुमार, प्रो. एसके शर्मा, डा. शंकर लाल, डा. हंसराज बिष्ट, डा. एसके चर्तुवेदी, डा. अभिषेक, डा. आराधना, डा. डंगवाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें