तीर्थनगरी में बंदरों के हमले में महिला दुकानदार घायल
देवप्रयाग में बंदरों ने एक महिला दुकानदार अंजलि त्रिपाठी पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला का आरोप है कि डाक बंगले में मौजूद...
तीर्थनगरी देवप्रयाग में बंदरों ने एक महिला दुकानदार पर हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। बंदरों के हमले में घायल महिला दुकानदार को सीएचसी बागी में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। घटना की सूचना पर वन विभाग ने घायल महिला से मामले की जानकारी ली। देवप्रयाग नगर के संगम मार्केट की 45 वर्षीय महिला दुकानदार अंजलि त्रिपाठी पर बन्दरों के झुंड ने शनिवार को उस समय अचानक हमला कर दिया जब वह अपने घर से बाजार आ रही थी। अंजलि त्रिपाठी के अनुसार डाक बंगले के समीप जब वह रास्ते से एक छोटे बंदर को भगाने लगी तो पास के पेड़ पर बैठे कई बंदर एकाएक उस पर झपट पड़े। बदरों ने उसके सिर और हाथों पर काटते हुए लहुलुहान कर दिया। निकट के घरों में रहने वाले लोगो ने किसी तरह बंदरों को भगाकर उसकी जान बचाई। बाद में अंजलि को सीएचसी बागी ले जाया गया, जहां उपचार के साथ ही रेबीज का इंजेक्शन भी दिया गया। अंजलि का आरोप है कि हमले के समय डाक बंगले में वीआईपी ड्यूटी में लगे सुरक्षा कर्मियों उसे बचा सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। इस पर अंजलि ने नाराजगी जताई है।
रेंजर एमएस रावत का कहना है कि क्षेत्र में बंदरों को पकड़ने का अभियान जारी है। नगर सहित आस पास के गांवों से करीब दो सौ बंदरों को अभी तक पिंजरों में कैद कर रेस्क्यू सेंटर चिड़ियापुर भेजा जा चुका है। विभाग की ओर से घायल महिला की यथासंभव मदद की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।