Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़टिहरीLeopard Rescued from Telephone Wires in Devprayag

देवप्रयाग में सड़क किनारे पड़े टेलीफोन के तारों में फंसा गुलदार

देवप्रयाग में गोसिल गांव के पास एक गुलदार टेलीफोन तार में फंस गया। ग्रामीणों में दहशत फैल गई। वन विभाग की टीम ने गुलदार को बेहोश कर तारों से छुड़ाया और रेस्क्यू सेंटर भेज दिया। रेंजर के अनुसार, घायल...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीTue, 17 Sep 2024 03:13 PM
share Share

तीर्थनगरी देवप्रयाग में टिहरी-देवप्रयाग मार्ग पर गोसिल गांव के समीप सड़क पर पड़े टेलीफोन तार से उलझकर एक गुलदार उसमें फंस गया। गुलदार को तार में फंसा देख ग्रामीणों मे दहशत फैल गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग टीम ने तार में फंसे गुलदार को किसी तरह छुड़ाकर रेस्क्यू सेंटर भेज दिया है। मंगलवार तड़के ब्लॉक मुख्यालय हिंडोलाखाल से दो किमी आगे गोसिल गांव के समीप एक गुलदार टेलीफोन तार में फंस गया। पूर्व प्रमुख जयपाल पंवार ने बताया कि गोसिल गांव से गुजर रहे वाहन चालकों को सड़क किनारे तारो में फंसा गुलदार दिखाई दिया। जिसके बाद उन्होंने यहां घास काटने जा रही महिलाओं को इसकी सूचना दी। थोड़ी देर में यह खबर सभी जगह फैल गयी और गुलदार देखने के यहां भारी भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की सूचना पर रेंजर मदन सिंह रावत की अगुवाई में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने गुलदार को इंजेक्शन देकर बेहोश कर तारों से छुडाकर रेस्क्यू सेंटर भेज दिया। रेंजर के मुताबिक घायल गुलदार का रेस्क्यू सेंटर में मेडिकल करने के बाद उपचार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें