Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़टिहरीInvestment Week Workshop on Stock Market and Mutual Funds at Narendranagar College

शेयर बाजार और म्युचुअल फंड पर कार्यशाला का आयोजन

राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर के वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग ने निवेश सप्ताह के तहत एक कार्यशाला का आयोजन किया। इसमें छात्रों को शेयर बाजार में निवेश की जानकारी दी गई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज से आए...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीSat, 19 Oct 2024 04:17 PM
share Share

राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर के वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग की ओर से निवेश सप्ताह के तहत शेयर बाजार में निवेश एवं म्युचुअल फंड पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को शेयर बाजार में निवेश पर विस्तृत जानकारी दी गई। नरेंद्रनगर महाविद्यालय में आयोजित कार्यशाला में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज देहरादून से आए रिसोर्स पर्सन संदीप भास्कर एवं विनय प्रताप ने शेयर बाजार में निवेश की बारीकियां पर चर्चा की। उन्होंने म्युचुअल फंड और उसके प्रकार आदि के बारे में भी जानकारी प्रदान की। कॉलेज प्राचार्य प्रो. राजेश कुमार उभान ने म्युचुअल फंड और शेयर बाजार की बारीकियोंऔर व्यावहारिक पहलूओं को उपस्थित प्रतिभागियों को समझाया। विभाग प्रभारी डॉ. राजपाल सिंह रावत ने प्राथमिक एवं द्वितीय बाजार के बारे में विस्तार से चर्चा की। इस मौके पर डॉ. विक्रम सिंह बर्तवाल, डॉ. ज्योति शैली, डॉ. नताशा, डॉ. आराधना, डॉ. संजय कुमार, डॉ. सोनी तिलारा, डॉ. भगवती पोखरियाल, डॉ. सुधारानी, डॉ. संजय मेहर, डॉ. विजय भट्ट, डॉ. मनोज फोदणी, डॉ. सुशील, डॉ. रंजीत जोहरी, डॉ. जितेंद्र नौटियाल, विशाल त्यागी, जगवेदर पवार, सत्येंद्र चौधरी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें