Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़टिहरीInauguration of 11-Day Mythical Pandav Dance in Peda Bhandandi Ghansali

घनसाली में पांडव नृत्य का शुभारंभ

घनसाली के आरगढ़ पट्टी की ग्राम पंचायत पैडा भंडैण्डी में बुधवार को 11 दिवसीय पौराणिक पांडव नृत्य का शुभारंभ हुआ। इस धार्मिक आयोजन में ग्रामीण पांडव लीला का प्रदर्शन करते हैं और देवताओं का पूजन करते हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीWed, 11 Sep 2024 04:27 PM
share Share

घनसाली, संवाददाता। भिलंगना ब्लॉक के आरगढ़ पट्टी की ग्राम पंचायत पैडा भंडैण्डी में बुधवार को 11 दिवसीय पौराणिक पांडव नृत्य का शुभारंभ हुआ। ग्राम पंचायत के सामूहिक पांडव नृत्य में सभी ग्राम देवताओं को इकट्ठा कर पंडों चौक में विराजमान किया गया। पांडव नृत्य में देव पूजन के साथ ग्रामीण पांडव लीला का चरित्र चित्रण कर लोगों को धार्मिक, साहसिक पांडव एवं कौरवों के युद्ध की पटकथा सुनाकर मनोरंजन कर रहे है। गांव के सामाजिक कार्यकर्ता लखन सिंह भंडारी ने बताया कि, आरगढ़ पट्टी के पैडा भंडैण्डी गांव में हर वर्ष फसल कटने से पहले फसलों की अच्छी पैदावार और ग्रामीणों की सकुशलता के लिए पांडव नृत्य का आयोजन किया जाता है। जिसमें देश-विदेश से प्रवासी ग्रामीण इस धार्मिक आयोजन के दौरान अपने गांव में इष्ट देवी देवताओं और पांच पांडवों का आशीर्वाद लेने गांव आते हैं। पांडव नृत्य आयोजन समिति के अध्यक्ष दिपेश भंडारी व राजेंद्र चंद रमोला जर्मनी से और गौतम भंडारी दुबई से पांडव नृत्य में गांव पहुंचे हैं। इस दौरान अपने पश्वाओं पर अवतरित होकर पांडवों ने ग्रामीणों को आशीर्वाद दिया। इस दौरान उपाध्यक्ष योगेन्द्र, हरि भंडारी, कोषाध्यक्ष अमीन पाल, सोहन सिंह, देवेंद्र, अमन, जसवीर भंडारी, अनिल चंद्र रमोला विजय चंद्र, संजय चंद, यशवंत चंद, अजय पाल सिंह भंडारी, नितिन सिंह, राजीव सिंह, विजयपाल सिंह भंडारी, अमित सिंह, लोकेंद्र भंडारी, अंकित भंडारी, अनूप सिंह भंडारी, सुरेंद्र सिंह, ओम चंद रमोला आदि मौजूद रहे।

फोटो कैप्शन-12एनटीएच1- बुधवार को घनसाली के पैडा भंडैण्डी में आयोजित पांडव नृत्य के दौरान पश्वाओं पर अवतरित होकर नृत्य करते पांडव।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें