Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़टिहरीHindu Organization Submits Memorandum to MP for Master Plan in Badrinath and Devprayag

तीथपुरोहितों को निशुल्क आवास उपलब्ध कराए जाएं

विश्व हिंदू वाहिनी देवप्रयाग के अध्यक्ष राहुल कोटियाल ने पौड़ी सांसद अनिल बलूनी को बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के संबंध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पंचभैया तीर्थ पुरोहितों के आवासों की अनियोजित...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीThu, 12 Sep 2024 03:51 PM
share Share

विश्व हिंदू वाहिनी देवप्रयाग अध्यक्ष राहुल कोटियाल ने पौड़ी सांसद अनिल बलूनी को बदरीनाथ धाम में संचालित और देवप्रयाग के प्रस्तावित मास्टर प्लान को लेकर ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उन्होंने बदरीनाथ धाम में देवप्रयाग निवासी पंचभैया तीर्थ पुरोहितों के आवासों के मास्टर प्लान की अनियोजित खुदाई से ध्वस्त होने का मामला रखा गया। ज्ञापन में सांसद बलूनी से प्रभावित परिवारों को बदरीनाथ में निशुल्क आवास मुहैया कराने का आग्रह किया गया है। अध्यक्ष ने कहा कि उक्त प्रभावित क्षेत्र मास्टर प्लान में न होने से इन परिवारों को विशेष श्रेणी में रख सरकार द्वारा सहायता दी जाए। वहीं ज्ञापन में सांसद से तीर्थपुरोहितों के स्थायी निवास देवप्रयाग को भी मास्टर प्लान में रखे जाने पर पुनर्विचार किये जाने तथा देवप्रयाग की 1962 से गायब खाता खतौनी को उपलब्ध कराये जाने का भी आग्रह किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें