Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़टिहरीHeavy Rain Disrupts Life in Ghansali Landslides Affect Roads

भूस्खलन की चपेट में आई कार

घनसाली क्षेत्र में लगातार बारिश से जन-जीवन प्रभावित हुआ है। भूस्खलन के कारण आवागमन बाधित है और एक कार क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। प्रशासन ने लोगों को सतर्क किया है और एसडीआरएफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीThu, 12 Sep 2024 04:51 PM
share Share

घनसाली क्षेत्र में बीती रात से लगातार हो रही बारिश से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बारिश से जगह-जगह भूस्खलन से आवागमन बाधित है। वहीं घनसाली-घुत्तु मोटरमार्ग पर बीती बुधवार देर शाम को पोखार के पास भूस्खलन की चपेट में आने से एक कार क्षतिग्रस्त हो गई। घटना में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। घनसाली क्षेत्र में नई सड़कों के कटान से भटवाडा-खोला मोटरमार्ग पर बाल गंगा तहसील में ग्रामीण चंडी प्रसाद का आवासीय मकान खतरे की जद में आ गया। साथ ही पोखर-जमोलना मोटर मार्ग से विशेश्वर प्रसाद का मकान भी खतरे की जद में है। बालगंगा के नायब तहसीलदार बीएस पंवार ने बताया कि, लगातार हो रही बारिश के चलते लोगों को सतर्क किया गया है। उन्होंने कहा कि अभी तक किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है। लगातार हो रही बारिश को देखते हुए प्रशासन एलर्ट मोड पर है तथा किसी भी प्रकार की घटना के लिए एसडीआरएफ व अन्य विभागों की टीम को तैयार रखा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें