Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़टिहरीGeological Team Surveys Disaster-Affected Villages in Ghansali

आपदा प्रभावित गांवों का भूगर्भीय सर्वेक्षण किया

घनसाली। घनसाली के आपदा प्रभावित गांवों में गुरुवार को भूगर्भीय टीम ने सर्वेक्षण किया। भूवैज्ञानिक

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीThu, 29 Aug 2024 03:09 PM
share Share

घनसाली के आपदा प्रभावित गांवों में गुरुवार को भूगर्भीय टीम ने सर्वेक्षण किया। भूवैज्ञानिक प्रदीप कुमार ने बताया कि डीएम के निर्देश पर आपदा प्रभावित घुत्तू क्षेत्र के ग्राम गवाणा मल्ला, कण्डार मल्ला, चड़ोली , लोम, भटगांव सेमल्थ, रानीढांग तोक अयार गला, जोगियाडा, चंदला, सिंदवाल गांव, वीना गांव मलेथा, भाट गांव, ग्राम बगर, अंकवाण गांव, चक्र गांव, देवलिंग, देवज, केलबागी, लेखवार तोक, नगर कोठियाडा, मेण्डु, सहित 22 गांवों का भूगर्भीय सर्वेक्षण किया जा चुका है। बताया कि प्रभावित गांवों का सर्वेक्षण पूर्ण कर रिपोर्ट शासन को सौंपी जाएगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। मौके पर नायब तहसीलदार महेशा शाह सहित ग्राम प्रधान व अन्य लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें