Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़टिहरीElection Commission of India Announces Special Summary Revision of Electoral Rolls for 2025

फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली को विशेष कार्यक्रम (रिपीट)

नई टिहरी, संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग ने 1 जनवरी, 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर फोटोयुक्त विधान सभा निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण ह

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीWed, 28 Aug 2024 03:39 PM
share Share

भारत निर्वाचन आयोग ने 1 जनवरी, 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर फोटोयुक्त विधान सभा निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु कार्यक्रम निर्धारित किया है। जिसे लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अवगत कराया है कि पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियों के अन्तर्गत बीएलओ के माध्यम से घर-घर सत्यापन का कार्य, मतदाता सूची व मतदाता फोटो पहचान पत्रों में विसंगतियों को दूर करना, मत्तदेय स्थलों, अनुभागों का पुनर्निर्धारण का कार्य एवं कन्ट्रोल टेबल को अद्यतन करने का कार्य 18 अक्टूबर 2024 तक किया जायेगा, जो कि बीती 20 अगस्त से शुरू हो चुका है। एकीकृत निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन 29 अक्टूबर 2024, दावे व आपत्तियां प्रस्तुत करने की अवधि 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर 2024, विशेष अभियान की तिथि 9 व 10 नवम्बर एवं 23 व 24 नवम्बर 2024 और दावे एवं आपत्तियों के निस्तारण की तिथि 24 दिसम्बर 2024 तथा निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी 2025 को किया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें