Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़टिहरीDr Sanjay Dutt Becomes Assistant Professor in Chemistry at Uttarakhand Public Service Commission

भिलंगना के डॉ.संजय बने असिस्टेंट प्रोफेसर

डॉ. संजय दत्त भिलंगना ब्लॉक के निवासी हैं और हाल ही में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा रसायन विज्ञान विभाग के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्त हुए हैं। उन्होंने अपनी शिक्षा जीआईसी पौखाल और रामचंद्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीThu, 12 Sep 2024 03:02 PM
share Share

भिलंगना ब्लॉक के डॉ. संजय दत्त असिस्टेंट प्रोफेसर बने हैं। इनका चयन उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार से रसायन विज्ञान विभाग के लिए हुआ है। डॉ.संजय दत्त टिहरी के ग्राम रगस्या बूढ़ाकेदार भिलंगना के मूल निवासी हैं। वह सुप्रसिद्ध समाज सेवी सुरेश भाई के ज्येष्ठ पुत्र हैं। डॉ. संजय विगत कुछ वर्षों से टिहरी के जीआईसी पौखाल में प्रवक्ता रसायन विज्ञान के पद पर कार्यरत हैं। संजय की प्रारंभिक शिक्षा स्व. बिहारी लाल द्वारा संस्थापित समाजिक संस्था लोक जीवन विकास भारती बूढ़ाकेदार से हुई। उन्होंने हाईस्कूल और इंटर तक की शिक्षा राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी और ग्रेजुएशन एवं पोस्ट ग्रेजुएशन रामचंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी से किया। संजय ने एचएनबी केंद्रीय गढ़वाल विवि के स्वामी रामतीर्थ परिसर बादशाही थौल टिहरी गढ़वाल में वर्ष 2015 में प्रो.वीणा जोशी के सानिध्य में शोध कार्य शुरू किया और कुशल मार्गदर्शन में पीएचडी पूरी कर संजय से डॉ.संजय दत्त बने। यह क्षेत्र के लिए गौरव की बात है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें