Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़टिहरीContractors Association Boycotts All Tenders Over Unmet Demands in Ghansali

घनसाली में ठेकेदारों ने किया निविदाओं का बहिष्कार

लंबित मांगों पर कार्रवाई न होने से नाराज है ठेकेदार संघ संघ ने मामले

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीSat, 17 Aug 2024 04:20 PM
share Share

लंबित मांगों पर कार्रवाई न होने से गुस्साए ठेकेदार संघ घनसाली ने शनिवार को सभी निविदाओं का बहिष्कार किया है। संघ मांगों पर शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई न होने पर विभागीय कार्यालय में धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। ठेकेदारों ने इस बावत लोनिवि ईई को ज्ञापन भी सौंपा। शनिवार को ठेकेदार संघ घनसाली ने लोक निर्माण विभाग घुमेटीधार में बैठक कर लंबित मांगों पर चर्चा की। बैठक में ठेकेदारों ने सरकार की ओर से उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई न होने पर नारजगी जताते हुए सभी प्रकार की निविदाओं के बहिष्कार निर्णय लिया। संघ के अध्यक्ष प्यार सिंह बिष्ट ने कहा कि ठेकेदारों की लंबित मांगों पर सरकार की ओर से कोई कार्रवाई न किए जाने पर प्रदेश भर के ठेकेदारों में रोष व्याप्त है। ठेकेदारों ने निर्णय लिया है कि जब तक सरकार द्वारा उनकी मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लेती है तब तक सभी प्रकार की निविदाओं का विरोध किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें