Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़टिहरीCDO Dr Abhishek Tripathi Reviews Relief Efforts in Disaster-Affected Villages of Ghansali

क्षतिग्रस्त संपर्क मार्गों को मनरेगा व अन्य मद से शीघ्र करें दुरस्त: सीडीओ

सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने घनसाली के आपदा प्रभावित गांवों के ग्राम प्रधानों व ब्लॉक कर्मचारियों के साथ बैठक की। बैठक में सीडीओ ने प्रभावित क्षेत्रों

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीFri, 23 Aug 2024 04:40 PM
share Share

सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने घनसाली के आपदा प्रभावित गांवों के ग्राम प्रधानों और ब्लॉक कर्मचारियों के साथ बैठक की। बैठक में सीडीओ ने प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे राहत कार्यों की जानकारी लेते हुए क्षतिग्रस्त संपर्क मार्गों को को शीघ्र दुरस्त करने के निर्देश दिए। शुक्रवार को घनसाली के राइंका घुत्तु में आयोजित बैठक में सीडीओ डॉ. त्रिपाठी ने कहा कि प्रभावित गांवों में आपदा से क्षतिग्रस्त संपर्क मार्गो को मनरेगा एवं अन्य मद से शीघ्र सुचारु किया जाए। जिससे लोगो को आवागमन की सुविधा उपलब्ध हों सके। घनसाली क्षेत्र में बीते 21अगस्त की रात्रि को एक दर्जन गांवों में अतिवृष्टि बादल फटने से ग्रामीणों के भवनों, गौशालाओं, मवेशियों के साथ ही कृषि भूमि, विद्युत लाइनें, पेयजल लाइनों को भारी नुकसान पहुंचा है। जिन्हें सुचारू करने में संबंधित विभाग युद्धस्तर पर जुटे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें