पढ़ने को दिनचर्या का हिस्सा बनायें-डा ध्यानी
एसआरटी परिसर में पुस्तक प्रदर्शनी का हुआ समापन पढ़ने को दिनचर्या का हिस्सा बनायें-डा ध्यानी पढ़ने को दिनचर्या का हिस्सा बनायें-डा ध्यानी
एचएनबी गढ़वाल केद्रीय विवि के एसआरटी परिसर बादशाहीथौल में आयोजित पुस्तक प्रदर्शनी का शुक्रवार को समापन हो गया। वक्ताओं ने कहा कि मोबाइल और ऑनलाइन के बजाए युवाओं में पुस्तकें पढ़ने की आदत होनी चाहिए। पुस्तकों के अध्ययन से ही हमारा मानसिक विकास होता है। यही पुस्तकें हमें अच्छे और बुरे का भेद बताने में सहायता करती हैं। बादशाहीथौल में आयोजित पुस्तक प्रदर्शनी का बतौर मुख्य अतिथि विवि के वित्ताधिकारी डा संजय ध्यानी ने समापन किया। उन्होंने छात्रों, शोधार्थियों और शिक्षकों सहित पाठकों से अनुरोध किया कि प्रतिदिन कुछ ना कुछ अवश्य पढ़ाना चाहिए। पढ़ने को दैनिक जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनाएं। अच्छे साहित्य का चयन करें और अध्ययन करें। चिंता जताई कि बच्चे पुस्तकों के अध्ययन की बजाए मोबाइल पर ज्यादा समय व्यतीत कर रहे हैं। यह उनकी याददाश्त पर भी प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है। परिसर निदेशक प्रो. एए बौड़ाई ने सफल आयोजन पर भी सभी का धन्यवाद किया। पुस्तकालयाध्यक्ष हंसराज बिष्ट ने कहा कि प्रदर्शनी में 15 हजार पुस्तकों का चयन फैकल्टी, शिक्षकों, प्रोफेसर और शोधार्थियों के लिए किया गया। कहा कि प्रदर्शनी में पुस्तकें यदि खत्म भी हो जाएं और उनकी डिमांड के लिए प्रकाशकों से अनुरोध किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व निदेशक प्रो. डीएस कैंतुरा, प्रो केएस रावत, प्रो. राजेश डंगवाल, प्रो. वीणा जोशी, डॉ. अर्पणा सिंह, डॉ.अनूप सेमवाल ,डॉ. लाखी राम डंगवाल, डॉ. दिनेश नेगी, डॉ. हरि सिंह, डॉ. जे जोशी, डॉ. ज्योति राणा, प्रियंका डबराल, सोनिया बहुगुणा, पवन बिष्ट, नरेंद्र, चंद्र मोहन भट्ट, राजेंद्र भंडारी, दिनेश ममगाईं, राकेश चंद रमोला, अजय नेगी, मोहन सिंह, प्यारेलाल, आशा, यशोदा नेगी, भागेश लाल, रामू सिंह मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।