Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Tapkeshwar Shobha Yatra today check traffic diversion plan otherwise you will get worried

टपकेश्वर शोभायात्रा निकलेगी आज, देखकर निकलें ट्रैफिक डायवर्जन प्लान नहीं तो हो जाएंगे परेशान

देहरादून में शिवाजी धर्मशाला से सहारनपुर चौक, झंडा बाजार, पलटन बाजार, घंटाघर, बिंदाल, कैंट क्षेत्र, डाकरा बाजार, गढ़ी कैंट चौक से टपकेश्वर बाजार मंदिर टपकेश्वर शोभायात्रा का प्लान है। इसको लेकर पुलिस-प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारियां की गईं हैं। देहरादून शहर में ट्रैफिक प्लान भी जारी किया गया है।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तानSat, 17 Aug 2024 05:04 AM
share Share

देहरादून में आज आप यदि किसी काम से शहर में निकलने वाले हैं, तो पुलिस की ओर से जारी ट्रैफिक प्लान देखकर निकलें। शनिवार को शिवाजी धर्मशाला से श्री टपकेश्वर शोभायात्रा निकाली जानी हैं। इसके लिए पुलिस ने यातायात प्लान तैयार किया है, ताकि आम लोगों को परेशान न होना पड़े। 

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इस शोभायात्रा के दौरान सुबह दस से शाम छह बजे तक असुविधा से बचने के लिए सहारनपुर रोड, घंटाघर, चकराता रोड, बल्लूपुर से घंटाघर आदि का प्रयोग न करें। उन्होंने कहा कि आपात वाहनों को जाने दिया जाएगा।

-शिवाजी धर्मशाला से निंरजनपुर मंडी लालपुल, मातावालाबाग कट से सहारनपुर चौक आने वाले वाहन जीएमएस रोड डायवर्ट होंगे

-प्रिंस चौक रेलवे स्टेशन से आने वाले वाहनों को रोक-रोक कर छोड़ा जाएगा। गऊ घाट कट से जरूरत के अनुसार मातावाला बाग की ओर डायवर्जन होगा

-शोभायात्रा के सहारनपुर चौक पर पहुंचने से पूर्व बल्लीवाला, लक्ष्मण चौक से कोई भी वाहन सहारनपुर चौक की ओर नहीं जाएगा। यातायात को बल्लीवाला से कमला पैलेस की ओर, लक्ष्मण चौक से पार्क रोड की ओर भेजा जाएगा।

-शोभायात्रा सहारनपुर चौक से झंडा बाजार में प्रवेश करेगी, सहारनपुर चौक सामान्य होने पर डायवर्जन सामान्य होगा

-शोभायात्रा घंटाघर पहुंचने पर राजपुर रोड से आने वाले ट्रैफिक को ओरिएंट चौक से कनक चौक की ओर भेजा जाएगा। बुद्धा चौक, दर्शनलाल, तहसील चौक से घंटाघर जाने वाले ट्रैफिक को दर्शनलाल चौक से लैंसडौन चौक की ओर भेजा जाएगा।

-शोभा यात्रा का अगला हिस्सा बिंदाल तिराहा पहुंचने पर बल्लूपुर से घंटाघर जाने वाले ट्रैफिक को बल्लुपुर चौक से डायवर्ट किया जाएगा। शोभायात्रा को रोककर घंटाघर जाने वाले ट्रैफिक को किशननगर चौक से भेजा जाएगा।

-शोभायात्रा का पिछला हिस्सा बिंदाल पास करने पर सभी डायवर्जन सामान्य किए जाएंगे।

-शोभायात्रा के पोस्ट ऑफिस पहुंचने पर वाटिका तिराहा से आने वाला यातायात आकाश गंगा तिराहा होते हुए पोस्ट ऑफिस की ओर भेजा जाएगा। ।

-शोभायात्रा का पिछला हिस्सा डाकरा रोड पास करने पर यातायात सामान्य कर दिया जाएगा।

यह है शोभायात्रा का रूट

देहरादून में शिवाजी धर्मशाला से सहारनपुर चौक, झंडा बाजार, पलटन बाजार, घंटाघर, बिंदाल, कैंट क्षेत्र, डाकरा बाजार, गढ़ी कैंट चौक से टपकेश्वर बाजार मंदिर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें