Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़woman consumes poison along with three children after husband dies of covid 19 amid corona virus pandemic in uttarakhand

कोविड से पति की मौत के बाद पत्नी ने 03 बेटियों के संग खाया जहर, चारों की हालत गंभीर

नगर  के काठगोदाम क्षेत्र स्थित मल्ला ब्यूरा खाम में एक महिला ने अपनी तीन बेटियों को जहर देने के बाद खुद भी जहरीला पदार्थ खा लिया है। इस घटना की खबर मिलने के बाद, क्षेत्र में हड़कंप मच गया। चारों...

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान टीम, हल्द्वानी , Tue, 4 Aug 2020 02:03 PM
share Share
Follow Us on

नगर  के काठगोदाम क्षेत्र स्थित मल्ला ब्यूरा खाम में एक महिला ने अपनी तीन बेटियों को जहर देने के बाद खुद भी जहरीला पदार्थ खा लिया है। इस घटना की खबर मिलने के बाद, क्षेत्र में हड़कंप मच गया। चारों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। सभी की हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस के अनुसार मल्ला ब्यूरा खाम काठगोदाम निवासी 40 वर्षीय ललिता ने अपनी तीन पुत्रियों उर्मी 15 वर्ष, रिधिमा 11 वर्ष व आराध्या 5 वर्ष के साथ घर में जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। सभी को बेस अस्पताल में भर्ती किया गया है।

पुलिस ने बताया कि ललिता के पति ललित कनौजिया की रविवार रात हार्ट अटैक से मौत हो गई है। जांच में पता चला है कि ललित को कोरोना था। उसका शव पोस्टमार्टम हाउस में रखा हुआ है।

इस घटना के बाद डिप्रेशन में आई महिला ने अपने परिवार के तीनों बच्चों समेत खुद भी विषाक्त पदार्थ खा लिया। अस्पताल प्रशासन सभी के कोविड-19 टेस्ट भी करने की बात कह रहा है। एसएसपी सुनील कुमार मीणा का कहना है कि महिला के पति की मौत हो चुकी है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें